जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 20 November 2022 )
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 20 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में सबसे कम उम्र में विश्व नंबर 1 ATP खिलाड़ी कौन बने हैं ?
उत्तर—कार्लोस अल्कराज
महत्वपूर्ण ज्ञान
- स्विट्ज़रलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला बिली जीन किंग कप जीता है
- होल्गर रूने ने 2022 पुरुष एकल पेरिस मास्टर्स खिताब जीता है
- ‘सैन डिएगो ओपन टाइटल’ इगा स्विएटेक ने जीता है
- नोवाक जोकोविच ने 90वां ATP खिताब जीता है
- 2022 ‘जापान ओपन पुरुष एकल खिताब’ टेलर फ्रिट्ज ने जीता है
प्रश्न 2.हाल ही में भारतीय सेना की पहली महिला स्काई डाइवर कौन बनीं हैं ?
उत्तर—लांस नायक मंजू
प्रश्न 3.हाल ही में ‘नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
उत्तर—गौतम बोरा
महत्वपूर्ण ज्ञान
- ”विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है।
- फ्रांसीसी लेखक रेने नाबा ने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ. एशिया’ का विमोचन किया है
- हरदीप सिंह पुरी ने ‘Delhi University: सेलिब्रेटिंग 100 ग्लोरियस इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी है
- ‘डॉ बिमल जालान ने ‘फ्रॉम डिपेंडेंस टू सेल्फ रिलायंस’ पुस्तक लिखी है
- साहिल सेठ ने अपनी पुस्तक ‘ए कन्फ्यूज्ड माइंड स्टोरी’ का विमोचन किया है
प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
महत्वपूर्ण ज्ञान
- तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
- तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है
- Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है
- तमिलनाडु की कैबिनेट ने ‘ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है
- तमिलनाडु सरकार ने नजरायण टैंक को पक्षी अभ्यारण्य के रूप में अधिसूचित किया है
प्रश्न 5.हाल ही में किसे IOA की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष चुना गया है ?
उत्तर—मैरी कॉम
महत्वपूर्ण ज्ञान
- नीति आयोग के पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में अरविंद विरमानी को नियुक्त किया गया है
- ‘मेटा ने संध्या देवनाथन को भारत में कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया है
- सरकार द्वारा RBI के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में विवेक जोशी को नामित किया गया है
- प्रसार भारती के CEO के रूप में गौरव द्विवेदी को नियुक्त किया गया है।
प्रश्न 6.हाल ही में ‘विश्व शौचालय दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—19 नवंबर
प्रश्न 7.हाल ही में वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर—नरेंद्र मोद
प्रश्न 8.हाल ही में संपन्न पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—मणिपुर
महत्वपूर्ण ज्ञान
- ”अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है
- इंफाल में आम लोगों की शिकायता के लिए ‘सीएम द हैसी’ पोर्टल का शुभारम्भ हुआ है
- ‘खोंगजोम दिवस’ 23 अप्रैल को मणिपुर में मनाया गया है
- पूर्वोत्तर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (165 फीट) मणिपुर के विष्णुपुर जिले में फहराया गया है
प्रश्न 9.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘नो मनी फॉर टेरर’ ग्लोबल मीट का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया है ?
उत्तर—तेलंगाना
महत्वपूर्ण ज्ञान
- हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है
- तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है
- तेलंगाना सरकार अनुसूचित जाति के आरक्षण को 6% से बढाकर 10% करेगी
- भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय तेलंगाना में स्थापित होगा
- भारत का पहला 3D प्रिंटेड मानव कॉर्निया हैदराबाद में विकसित हुआ है
- तेलंगाना में ‘बोनालू महोत्सव’ शुरू हुआ है
प्रश्न 11.हाल ही में ED के निदेशक एस के मिश्रा का कार्यकाल कितने साल बढ़ाया गया है ?
उत्तर—एक
प्रश्न 12.हाल ही में 34वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 कहाँ आयोजित की जायेगी ?
उत्तर—लखनऊ
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लांच किया है ?
उत्तर—त्रिपुरा
महत्वपूर्ण ज्ञान
- त्रिपुरा सरकार ने ‘अर्न विद लर्न’ योजना शुरू की है
- त्रिपुरा सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है
- त्रिपुरा राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ योजना शुरू की है
- दूसरे बांग्लादेश फिल्म महोत्सव का उद्घाटन अगरतला में हुआ है
- 44वां कोकबोरोक दिवस (19 Jan) त्रिपुरा में मनाया गया है
- प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश और त्रिपुरा के बीच नए हाईवे को मंजूरी दी है
- सदियों पुरानी केर पूजा भारत के त्रिपुरा में फिर से शुरू हुयी है
- नए मुख्य सचिव आलोक कुमार
प्रश्न 14.हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने ‘आतंकवादी वित्तपोषणमहत्वपूर्ण ज्ञान में वैश्विक रुझान’ पर पहले सत्र की अध्यक्षता कहाँ की है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 15.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर—ईटानगर
महत्वपूर्ण ज्ञान
- अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है
- ‘अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले का आयोजन किया गया है
- पूर्वोत्तर का पहला ‘एक्वा पार्क’ अरुणाचल प्रदेश में स्थापित किया जाएगा
- अरुणाचल प्रदेश में कुंड लोहित नदी पर भगवान परशुराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी