Gk Today Current Affairs : 05 December 2022

Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 05 December 2022 )

Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 05 December 2022

प्रश्न 1.हाल ही में राष्ट्रीय जैव विविधता आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर— सी अचलेन्द्र रेड्डी

प्रीति सूक्ष्म को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है

लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है

अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है

10A की एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मेरी कॉम को चुना गया है

गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया है

सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया है

विनीत कुमार ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग’ के CEO रूप में कार्यभार संभाला है

प्रश्न 2.हाल ही में किसने प्रोजेक्ट GIB शुरू करने का प्रस्ताव रखा है ?

उत्तर—सुप्रीम कोर्ट

प्रश्न 3.हाल ही में 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप सरबजोत सिंह ने कौन सा पदक जीता है ?

उत्तर—स्वर्ण पदक

प्रश्न 4.हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी जैसे एक नए ग्रह की खोज की है ?

उत्तर—NASA

प्रश्न 5.हाल ही में डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती कब मनाई गयी है ?

उत्तर—03 दिसंबर

प्रश्न 6.हाल ही में कोयला मंत्रालय ने कहाँ निवेशक सम्मेलन आयोजित किया है ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 7.हाल ही में गीता महोत्सव कब मनाया गया है ?

उत्तर—03 दिसंबर

प्रश्न 8.हाल ही में रहने के लिए विश्व का सबसे महंगा शहर कौनसा घोषित हुआ है ?

उत्तर—न्यूयॉर्क

प्रश्न 9.हाल ही में किस कंपनी के CEO को भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—गूगल

प्रश्न 10.हाल ही में कहाँ पहली ‘स्ट्रक्चरल ऑडिट नीति’ को लागू किया गया है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है

2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजवानी उत्तर प्रदेश करेगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है

उत्तर प्रदेश पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा में किया गया है

उत्तर प्रदेश में स्थित रानीपुर देश का 53वां टाइगर रिजर्व बना है

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार महिला पीएसी बटालियन के गठन की घोषणा की है

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘सोलर रूफ टॉप प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया है

उत्तर प्रदेश को आयुष्मान उत्कृष्ट पुरस्कार 2022′ मिला है

प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य सरकार ने विकलांग व्यक्तियों की मासिक पेंशन को बढ़ाने का फैसला किया है ?

उत्तर—तमिलनाडु

तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है

तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है

तमिलनाडु राज्य सरकार भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है

प्रश्न 12.हाल ही में भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—04 दिसंबर

प्रश्न 13.हाल ही में किस बैंक ने वैश्विक बैंकिंग शिखर सम्मेलन में भारत खंड के लिए बैंकर्स बैंक ऑफ़ द ईयर पुरस्कार 2022 जीता है ?

उत्तर—केनरा बैंक

प्रश्न 14.हाल ही में ‘एकीकत संचार और आउटरीच कार्यक्रम’ कहाँ आयोजित हुआ है ?

उत्तर—इंफाल

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य ने धर्मातरण विरोधी विधेयक को सख्त बनाने के लिए विधेयक पारित किये हैं ?

उत्तर—उत्तराखंड

उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है

उत्तराखंड ने 09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है

उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने शस्त्र पूजा की है

रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है

स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम पहल उत्तराखंड ने शुरू की है

ऋषभ पंत’ को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है


Leave a Comment