लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर 2023 Current Affairs In Hindi : 09 march
प्रश्न 1.हाल ही में किस देश में छिपकली की एक नई प्रजाति फाइलुरस फ़िम्ब्रिएटस खोजी गयी है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
- ऑस्ट्रेलिया का डीकिन विश्वविद्यालय GIFT शहर में अपना परिसर स्थापित करेगा
- जासूसी चिंताओं को लेकर ऑस्ट्रेलिया अपने कार्यालयों से चीनी कैमरे हटाएगा
- ऑस्ट्रेलिया ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है
प्रश्न 2.हाल ही में किसने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वछोत्सव का शुभारंभ किया है ?
उत्तर—हरदीप सिंह पुरी
प्रश्न 3.हाल ही में किसने 75 डिजिटल गाँव का कार्यक्रम शुरू किया है ?
उत्तर—RBI
प्रश्न 4.हाल ही में किसने दीमापुर में स्पीयर कोर की कमान संभाली है ?
उत्तर—एच एस साही
प्रश्न 5.हाल ही में किसने ‘एज गुड एज माय वर्ड: ए मेमॉयर’ नामक पुस्तक लिखी है ?
उत्तर—K.M. चंद्रशेखर
- मोदी: शेपिंग ए ग्लोबल ऑर्डर इन फ्लक्स’ नामक पुस्तक जे पी नड्डा ने लांच की है
- सलमान रुश्दी ने अपना नया उपन्यास ‘विक्ट्री सिटी’ जारी किया है
- मेघनाद देसाई ने ‘द पॉवर्टी ऑफ़ पोलिटिकल इकॉनमी’ नामक नई किताब लिखी है
- मनसुख मंडाविया ने ‘ब्रेकिंग ए वायरल स्टॉर्म: इंडियाज कोविड-19 वैक्सीन स्टोरी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है
- शुभ्रा गुप्ता ने अपनी नई पुस्तक ‘इरफ़ान खानः ए लाइफ इन मूवीज’ की घोषणा की है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने मेघालय के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर—कोनराड संगमा
प्रश्न 7.हाल ही में किसने 2023 बहरीन ग्रैंड प्रिक्स जीता है ?
उत्तर—मैक्स वटप्पन
- मैक्स वर्स्टन ने ‘अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स’ जीता है
- ‘ब्राजीलियाई F1 ग्रांड प्रिक्स’ जॉर्ज रसेल ने जीता है
- 2022 ‘मैक्सिकन फ़ॉर्मूला । चैम्पियनशिप’ मैक्स वर्स्टप्पन ने जीती है
- 2022 ‘यूनाइटेड स्टेट्स F1 ग्रैंड प्रिक्स’ मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
- जापानी FI ग्रैंड प्रिक्स मैक्स वर्स्टप्पन ने जीता है
प्रश्न 8.हाल ही में किसने राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रदान किये हैं ?
उत्तर—डॉ एल मुरुगन
प्रश्न 9.हाल ही में IAF यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं ?
उत्तर—शालिजा धामी
प्रश्न 10.हाल ही में सल्लौतुऔनी किस राज्य की कैबिनेट का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं है ?
उत्तर—नागालैंड
- ला गणेशन ने नागालैंड के 21वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
- वार्षिक ‘ऑरेंज फेस्टिवल 2023’ नागालैंड में मनाया गया है
- 23वें हॉर्नबिल फेस्टिवल की मेजबानी नागालैंड करेगा
- NeVA’ कार्यक्रम को लागू करने वाला पहला राज्य नागालैंड बना है
प्रश्न 11.हाल ही में 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—शिप्रा दास
प्रश्न 12.हाल ही में Paytm ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
- आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में 13वीं शताब्दी के मंदिर की खोज की गयी है
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 20 केन्द्रों पर ‘पर्यटक थानों’ का उद्घाटन किया है
- आंध्र प्रदेश ने अपनी नई राजधानी विशाखापट्टनम घोषित की है
- अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
- ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
प्रश्न 13.हाल ही में ONGC ने गहरे पानी की खोज के लिए किस देश के TotalEnergies के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—फ्रांस
प्रश्न 14.हाल ही में ‘शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सबाह’ को कहाँ का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—कुवैत
- बान थुओंग’ वियतनाम के नए राष्ट्रपति बने हैं
- बोला टिनुबु’ नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति बने हैं
- निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स साइप्रस के नए राष्ट्रपति बने हैं
- डोरिन रिसियन को माल्डोवा का नया प्रधानमंत्री चुना गया है
- मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं
प्रश्न 15.हाल ही में कहाँ SCO के तहत पारंपरिक चिकित्सा पर पहला B2B कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो आयोजित किया गया है ?
उत्तर—असम
- पहला बोडोलैंड अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव असम में हुआ है
- गुलाब चंद कटारिया ने असम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
- असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
- असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है