Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 21 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 21 January

प्रश्न 1.हाल ही में किसने मानवता की सेवा के लिए बहरीन का ISA पुरस्कार जीता है ?

उत्तर—सैंडुक रुइट

  • अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
  • 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
  • राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया
  • अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है

प्रश्न 2.हाल ही में किस बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट के एवज में क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?

उत्तर—PNB

प्रश्न 3.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला FITUR 2023 कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—मैड्रिड

प्रश्न 4.हाल ही में किसने हॉकी विश्वकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है ?

उत्तर—नीदरलैंड

प्रश्न 5.हाल ही में भारत और कौनसा देश मैत्री पाइपलाइन डीजल की आपूर्ति करेगा ?

उत्तर—बांग्लादेश

  • बांग्लादेश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा
  • बांग्लादेश के क्रिकेटर रूबल हुसैन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है
  • वनडे में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल बने हैं
  • वसीफा नाजरीन K2 फतह करने वाली बांग्लादेश की पहली महिला बनीं हैं
  • बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने T20Is क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है

प्रश्न 6.हाल ही में ‘नीलमणि फूकन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—कवि

प्रश्न 7.हाल ही में किस IIT ने स्वदेशी आत्मनिर्भर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS विकसित किया है ?

उत्तर—IIT मद्रास

  • IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता है
  • NASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
  • शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में ‘आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है
  • भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है

प्रश्न 8.हाल ही में एक दिवसीय इंडिया कोल्ड चेन कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 9.हाल ही में ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

उत्तर—जेनसेन हुआंग

प्रश्न 10.हाल ही में किसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—प्रवीण शर्मा

  • उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज कुमार सिंह बने हैं
  • BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
  • ‘रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • ‘Bharat Pe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं

प्रश्न 11.हाल ही में 8वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कहाँ आयोजित वा भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—भोपाल

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ नारंगी रंग का चमगादड़ मिला है ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी, नई पेंशन योजना में से एक का चयन कर सकते हैं
  • छत्तीसगढ़ के ‘निजात अभियान’ को IACP 2022 पुरस्कार मिला है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत अधिकारों’ के विस्तार को लागू किया है
  • CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य छत्तीसगढ़ बना है

प्रश्न 13.हाल ही में किस देश के क्रिकेटर हाशिम अमला ने क्रिकट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर—दक्षिण अफ्रीका

प्रश्न 14.हाल ही में अमेरिकी नगर परिषद की सदस्य बनने वाली पहली अचेत समलैंगिक महिला कौन बनीं है ?

उत्तर—जनानी रामचंद्रन

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने छात्राओं को 60 दिन का मातृत्व अवकाश देने की अनुमति दी है ?

उत्तर—केरल

  • केरल में विश्व का पहला ताड के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी
  • पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है

Leave a Comment