Current Affairs 2023 In Hindi 30 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 30 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में इनोसेंट वरिद थेक्केथला का निधन हो गया है वह कौन थे ?

उत्तर—मलयालम अभिनेता और पूर्व लोकसभा सांसद

प्रश्न 2.जी- 20 कार्य समूह संरचना बैठक का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ?

उत्तर—विशाखापत्तनम

प्रश्न 3.किस बैंक ने वृक्षारोपण के लिए ₹48 लाख दान देने की घोषणा की ?

उत्तर—SBI

प्रश्न 4.आलिया मीर का संबंध किस राज्य या UT से है जिन्हें वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • सांपों और अन्य जंगली जानवरों को बचाने के लिए जम्मू-कश्मीर वन्यजीव संरक्षण विभाग के साथ मिलकर काम करती है

प्रश्न 5.किस राज्य के एनजीओ को चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया ?

उत्तर—असम

  • छात्र कल्याण मिशन (जिसे तपोबन के नाम से जाना जाता है) ने चिल्ड्रन चैंपियन अवार्ड 2023 जीता है
  • यह विशेष रूप से जरूरत वाले बच्चे और ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों का समर्थन करता है ।
  • पुरस्कार में एक प्रमाण पत्र एक पट्टी का और ₹75000 का नगद राशि मिलता है।

प्रश्न 6.मनमीत कोलन किस देश में पहली एशियाई सहायक पुलिस प्रमुख बनीं है ?

उत्तर—अमेरिका

  • 500 से अधिक मों में काम करने वाले वरिद थेक्कैथलाहास्य अभिनेता के रूप में जाना जाता था को इनोसेंट 2014-19 से लोकसभा के सदस्य भी थे

प्रश्न 7.हाल ही में भारतीय सेना की बखरतरबंद रेजिमेंट को राष्ट्रपति द्वारा किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?

उत्तर—प्रेजीडेन्ट स्टैंडर्ड

प्रश्न 8.हाल ही में कृष्णन विनोद चंद्रन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ किसने दिलाई ?

उत्तर—राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

प्रश्न 9.हाल ही में दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत ‘कैप्टिव रोजगार’ पहल की शुरुआत किसने किया ?

उत्तर—गिरिराज सिंह

प्रश्न 10.किस देश ने मारबर्ग वायरस रोग के प्रकोप की घोषणा की है ?

उत्तर—तंजानिया

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार देश में कांटेक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से लगभग 161 लोगों को संक्रमण के जोखिम के रूप में पहचाना गया है
  • मारबर्ग वायरस रोग क्या है?
  • इसमें रक्तस्रावी बुखार आता है

प्रश्न 11.प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर—30 मार्च

प्रश्न 1२.किस आईआईटी के शोधकर्ताओं ने दूध में मिलावट का पता लगाने के लिए पॉकेट फ्रेंडली डिवाइस विकसित किया है ?

उत्तर—IIT Madras

प्रश्न 13.राजस्थान राज्य अपना 74वां स्थापना दिवस कब मना रहा है ?

उत्तर—30 मार्च

प्रश्न 14.राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है।

उत्तर—69 वां

प्रश्न 15..NPCI ने प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए मर्चेंट UPI लेनदेन पर कितने प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज लगाया है ?

उत्तर—1.1%

  • NPCI ने 1 अप्रैल से प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए मर्चेंट UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज पेश किया है।
  • यह ऑनलाइन व्यापारियों, बड़े व्यापारियों और छोटे व्यापारियों को किए गए 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई भुगतान पर लगाया जाएगा।

Leave a Comment