Current Affairs 2023 In Hindi 29 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 29 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में किस देश ने कृतिम लक्ष्य पर सुपरसोनिक एंटीशिप मिसाइल दागी है ?

उत्तर—रूस

  • रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है

प्रश्न 2.हाल ही में किसने राष्ट्रीय रेबीज नियंत्रण कार्यक्रम लॉन्च किया है ?

उत्तर—केंद्र सरकार

प्रश्न 3.धनुष लोगनाथन और ज्योष्णा साबर ने IWF विश्व युवा चैंपियनशिप में कौन सा मेडल जीता है ?

उत्तर—गोल्ड

प्रश्न 4.केरल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘केरल ज्योति’ पहली बार किसे मिला है ?

उत्तर—एमटी वासुदेवन नायर

प्रश्न 5.हाल ही में हमजा यूसुफ किस देश के प्रथम मंत्री चुने गये हैं ?

उत्तर—स्कॉटलैंड

प्रश्न 6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइटफील्ड केआर पुरम मेट्रो लाइन का उद्घाटन किस राज्य में किया है ?

उत्तर—कर्नाटक

  • यह परियोजना व्हाइटफील्ड और केआर पुरम के बीच यात्रा के समय को 22 मिनट तक कम कर देगी तथा इससे 1.5 लाख यात्रियों के बढ़ने की उम्मीद है
  • इस प्रोजेक्ट की लंबाई 13.71 किमी है तथा 12 स्टेशन है
  • मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने घोषणा की कि सागर परिक्रमा कार्यक्रम का चौथा चरण 18 मार्च को शुरू हुआ और 19 मार्च को समाप्त हुआ है

प्रश्न 7.हाल ही में NDTV ने किसे गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियक्त किया है ?

उत्तर—यु के सिन्हा

प्रश्न 8.किस देश की पुरुष और महिला टीम ने एशियाई खो-खो चैंपियनशिप को जीता है ?

उत्तर—भारत

  • असम के तमुलपुर में एशियाई खो-खो चैंपियनशिप के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिताब जीता है
  • वहीं पुरुष वर्ग में भी भारत ने नेपाल को पारी और छह अंक से हराकर खिताब अपने नाम किया है

प्रश्न 9.कौनसा देश BRICS न्यू डेवलपमेंट बैंक में शामिल हुआ है ?

उत्तर—मिस्र

प्रश्न 10.हाल ही में चर्चा में रहा होपी किस देश में रहने वाले लोगों का एक जातीय समूह है ?

उत्तर—अमेरिका

  • रवि चौधरी अमेरिका की वायुसेना के सहायक सचिव बने हैं
  • रवि चौधरी अमेरिका की वायुसेना के सहायक सचिव बने हैं
  • CITY INDEX 2023 में सबसे ज्यादा महिला अरवपतियों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 11.हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वर्ष 2022-23 के लिए व्याजदर बढाकर कितने प्रतिशत कर दी है ?

उत्तर—8.15%

प्रश्न 12.हाल ही में किसने लद्दाख साहित्य सम्मेलन के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—बी डी मिश्रा

  • लद्दाख पहली फ्रोजन लेक मैराथन की मेजबानी कर रहा है
  • लद्दाख की रक्त कार्यों खुवानी’ को GI टैग मिला है
  • लदाख में में भी सुभाष अभियान’ शुरू किया गया है

प्रश्न 13.फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर ने किसे साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया है ?

उत्तर—शेख मुजीबुर रहमान

प्रश्न 14.किस नेशनल पार्क में एक चीते की किडनी की बीमारी से मौत हो गई है ?

उत्तर—कूनो नेशनल पार्क

प्रश्न 15.हाल ही में घोड़े जात्रा त्योहार किस देश में मनाया गया है ?

उत्तर—नेपाल


Leave a Comment