Current Affairs 2023 In Hindi 27 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 27 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में ख़बरों में रहा सिनियाह द्वीप किस देश में स्थित है ?

उत्तर—UAE

  • UAE के डेजर्ट फ्लैग VIII अभ्यास में भारतीय वायुसेना भाग लेगी
  • UAE के प्रधानमंत्री ने अल मिनहाद शहर का नाम बदलकर ‘हिंद शहर किया है
  • आर्टन कैपिटल द्वारा जारी दुनियां के सबसे मजबूत पासपोर्ट की सूची में UAE शीर्ष पर रहा

प्रश्न 2.हाल ही में किसने कश्मीर में LOC के पास माँ शारदा मंदिर का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—अमित शाह

प्रश्न 3.हाल ही में किसे AHF एथलीट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—सलीमा टेटे

प्रश्न 4.हाल ही में वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर—अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में वैदिक विरासत पोर्टल का उद्घाटन किया है

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन नीति जारी की है ?

उत्तर—तमिलनाडू

  • भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट चेंगलपट्ट (तमिलनाडु) में लांच किया गया है
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘पथुमई पेन योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की
  • RTI जवाबदेही में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है

प्रश्न 6.हाल ही में RBI ने करूर वैश्य बैंक पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर—30

प्रश्न 7.हाल ही में किस देश ने Country Reports on Human Rights Practices लांच की है ?

उत्तर—अमेरिका

  • रवि चौधरी अमेरिका की वायुसेना के सहायक सचिव बने हैं

प्रश्न 8.डिल्मा रुसेफ किस संस्था की प्रमुख बनी है ?

उत्तर—न्यू डेवलपमेंट बैंक

  • ब्राज़ील की पूर्व राष्ट्रपति डिल्मा रुसेफ निर्विरोध न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की नई प्रमुख चुनी गई है
  • इसकी स्थापना 2014 में ब्राज़ील के फोर्टालेजा में आयोजित छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के द्वारा की गई थी
  • एक बहुपक्षीय विकास बैंक है
  • इसका मुख्यालय शंघाई (चीन) में स्थित है
  • उद्देश्य :- सदस्य देशों के विकास को बढ़ावा देना और आर्थिक विकास का समर्थन करना है

प्रश्न 9.रॉकेट LMV-3 को किसने लॉन्च किया है ?

उत्तर—ISRO

प्रश्न 10.हाल ही में किस देश ने NHPC लिमिटेड को सेती नदी जलविद्युत परियोजना का अध्ययन करने की अनुमति दी है ?

उत्तर—नेपाल

  • घोड़ों का त्यौहार ‘घोड़े जात्रा’ नेपाल के ललितपुर में मनाया गया
  • नेपाल’ के नए राष्ट्रपति रामचंद्र पाँडेला चुने गये हैं
  • क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

प्रश्न 11.हाल ही में किसने स्टॉप TB पार्टनरशिप की 36वीं बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की है ?

उत्तर—डॉ मनसुख मंडाविया

प्रश्न 12.थानथाई पेरियार वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य सरकार द्वारा वन्य जीव अभ्यारण घोषित किया गया है ?

उत्तर—तमिलनाडु

प्रश्न 13.हाल ही में NGT ने रामसर स्थलों की सुरक्षा में विफल रहने पर किस राज्य पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

उत्तर—केरल

  • केरल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘केरल ज्योति’ से एम टी वासुदेवन नायर को सम्मानित किया गया
  • केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील के रूप में राज्य की बार काउंसिल में पद्मा लक्ष्मी नामांकित हुयी हैं
  • केरल में अडकल पोंगल धूमधाम से मनाया गया है
  • केरल में मंदिर में अनुष्ठान कर्तव्यों को पूरा करने के लिए रोबोटिक हाथी पेश किया गया

प्रश्न 14.नेशनल साइंस सेंटर इनोवेशन फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 15.इंटेल के सह-संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?

उत्तर—गॉर्डन मूर

  • गॉर्डन मूर एक अमेरिकी इंजीनियर और उद्यमी थे
  • यह कंपनी कंप्यूटर प्रोसेसर, मदरबोर्ड चिपसेट आदि का निर्माण करती है

Leave a Comment