दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 23 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.संगीत कलानिधि पुरस्कार 2023 के लिए किसे चुना गया है ?
उत्तर—बॉम्बे जयश्री
प्रश्न 2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘गंधमर्दन हिल रेंज’ को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया ?
उत्तर—ओडिशा
प्रश्न 3.हाल ही में एशियाई बिलियर्ड्स का खिताब किसने जीता ?
उत्तर—पंकज आडवाणी
प्रश्न 4.हाल ही में स्टारबक्स के नए CEO कौन बने ?
उत्तर—लक्ष्मण नरसिम्हन
प्रश्न 5.ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—रतन टाटा
प्रश्न 6.हाल ही में मर्लिन ग्रुप ने कहां के साल्ट लेक में ‘वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ बनाने की घोषणा की ?
उत्तर—कोलकाता और पश्चिम बंगाल
प्रश्न 7.रायबरेली के एक हॉकी स्टेडियम का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर—रानी रामपाल
प्रश्न 8.अफ्रीका भारत सैन्य अभ्यास AFINDEX-23 कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर—पुणे
प्रश्न 9.हिंदूकुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता आया था, यह किस देश में स्थित है ?
उत्तर—अफगानिस्तान
प्रश्न 10.किस राज्य में उगादी एक महत्वपूर्ण उत्सव के रूप में मनाया गया है ?
उत्तर—कर्नाटक
प्रश्न 11.विश्व जल दिवस 2023 की थीम क्या है ?
उत्तर—एक्सेलेरेटिंग
प्रश्न 12.इंटरनेशनल बुकर प्राइज के लिए नॉमिनेट होने वाले पहले तमिल लेखक कौन बने हैं ?
उत्तर—पेरुमल मुरुगन
प्रश्न 13.हाल ही में रायबरेली में स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर किस महिला खिलाड़ी के नाम पर रखा गया ?
उत्तर—रानी रामपाल
प्रश्न 14.हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बने ?
उत्तर—रणवीर सिंह
प्रश्न 15.हाल ही में किसने स्टारबक्स के CEO के रूप में पद ग्रहण किया है ?
उत्तर—लक्ष्मण नरसिम्हन