दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 18 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य रखा है ?
उत्तर—2030
- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा की भारतीय रेलवे ने 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जक’ बनने का लक्ष्य रखा है
- दिसंबर 2023 तक इलेक्ट्रिक ट्रेनों में पूर्ण परिवर्तन किया जाएगा और 2030 तक गैर-नवीकरणीय स्रोतों के माध्यम से ट्रेनों और स्टेशनों को बिजली दी जाएगी
- शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन >
- इसे कार्बन तटस्थता भी कहा जाता है
- इसका अर्थ अपने उत्सर्जन को शून्य पर लाना नहीं, बल्कि वायुमंडल में कार्बन के उत्सर्जन और कार्बन सिंक द्वारा उसके अवशोषण के मध्य संतुलन होना है
प्रश्न 2.हाल ही में किसने स्पेसस्ट की नई पीढ़ी का अनावरण किया है ?
उत्तर—NASA
प्रश्न 3.हाल ही में कौनसा देश सबसे कम विकसित देशों की सूची से बाहर हुआ है ?
उत्तर—भूटान
प्रश्न 4.हाल ही में स्टार्टअप 200 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक किस राज्य में आयोजित की जायेगी ?
उत्तर—सिक्किम
प्रश्न 5.हाल ही में भारत और किस देश ने नई दिल्ली में ‘जेफ्री बावा’ -प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—श्री लंका
- भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत श्री लंका को 50 बसें प्रदान की हैं
प्रश्न 6.हाल ही में यूक्रेन को मिग-29 विमान देने वाला पहला NATO सदस्य देश कौनसा बना है ?
उत्तर—पोलैंड
प्रश्न 7.हाल ही में TCS का CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—के कृतिवासन
प्रश्न 8.हाल ही में हनीवेल ने किसे CEO के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर—विमल कपूर
प्रश्न 9.हाल ही में वर्ल्ड स्लीप डे कब मनाया गया है ?
उत्तर—17 मार्च
प्रश्न 10.हाल ही में किसे Viacom18 के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—महेंद्र सिंह धोनी
- जियोसिनेमा के ब्रांड एम्बेसडर सूर्यकुमार यादव बने हैं
- पेप्सी ने रणवीर सिंह को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
- UNICEF India के बाल अधिकारों के एम्बेसडर आयुष्मान खुराना बने है
प्रश्न 11.हाल ही में किसने भारत के सबसे वरिष्ठ सैन्य चिकित्सक, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला है ?
उत्तर—दलजीत सिंह
- LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में तबलेश पांडे को प्रमोट किया गया है
- टेक महिंद्रा ने मोहित जोशी को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है
- शी चेंजेस क्लाइमेट’ के भारत के राजदूत के रूप में श्रेया घोडावत को नियुक्त किया गया
प्रश्न 12.2027 तक के लिए किसे FIFA अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया है ?
उत्तर—जियानी इन्फेंटिनो
प्रश्न 13.वनवेब लो-ऑर्बिट कनेक्टिविटी के लिए किस संगठन के साथ 36 उपग्रह लॉन्च करेगा ?
उत्तर—ISRO
प्रश्न 14.हाल ही में स्काइट्रैक्स द्वारा जारी दुनियां के टॉप एयरपोर्ट्स की लिस्ट में कौनसा एअरपोर्ट टॉप पर रहा है ?
उत्तर—सिंगापुर चांगी एअरपोर्ट
प्रश्न 15.सेंट्रल बैंकिंग के द्वारा गवर्नर ऑफ द ईयर 2023 किसे चुना गया है ?
उत्तर—शक्तिकांत दास