Current Affairs 2023 In Hindi 17 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 17 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.वेद प्रताप वैदिक का निधन हो गया है वह कौन थे ?

उत्तर—पत्रकार

प्रश्न 2.इस्लामोफोबिया से मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर—15 मार्च

प्रश्न 3.भारत ने किस देश के साथ 75 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी किया है ?

उत्तर—लक्ज़मबर्ग

प्रश्न 4.पहला मेघालय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव किस स्थान पर शुरू हुआ है ?

उत्तर—शिलांग

प्रश्न 5.साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

उत्तर—माधव कौशिक

प्रश्न 6.हाल ही में समीर खाखर का निधन हो गया में कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता

प्रश्न 7.सरस्वती सम्मान 2022 के लिए किसे चुना गया है ?

उत्तर—शिवशंकरी

प्रश्न 8.हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा कितने सदस्यो वाले जीएसटी अपीलीय न्यायधिकरण के गठन को मजूरी प्रदान की है ?

उत्तर—4

प्रश्न 9.हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपति ड्रोपदी मूर्म को नागरिक सम्मन सम्मानित किया जाऐगा ?

उत्तर—बगाल

प्रश्न 10.आर्ल्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विस के नए डायरेक्टर जनरल कौन बने हैं ?

उत्तर—दलजीत सिंह

प्रश्न 11.हाल ही में किस देश से चोरी की गयी हनुमान व ईसा मसीह की प्राचीन मूर्तियो को लाया गया है।

उत्तर—आस्ट्रेलिया

प्रश्न 12.हाल ही में अमेरिका व ब्रिटेन ने परमाणु संचालित पनडुब्बी को लेकर किस देश के साथ आकसर समझौता किया है ?

उत्तर—आस्ट्रेलिया

प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर (ser) “राज्य राजधानी क्षेत्र” विकसित करने घोषणा की है।

उत्तर—उत्तर प्रदेश

प्रश्न 14.हाल ही में चक्रवात फ्रेडी किस महासागर में आया है।

उत्तर—दक्षिणी अंटलाटिक

प्रश्न 15.एरिक गार्सेटी को किस देश का भारत में राजदूत मनाया गया है ?

उत्तर—अमेरिका


Leave a Comment