Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 27 february

लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 27 february

प्रश्न 1.हाल ही में किसने एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 का खिताब जीता है ?

उत्तर—सज्जन जिंदल

  • नीति आयोग का नया CEO बीवी आर सुब्रमन्यम को नियुक्त किया गया
  • भारतीय अमेरिकी नील मोहन YouTube के नए CEO बने हैं
  • संयुक्त राष्ट्र सामाजिक आयोग के 62वें सत्र की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज चुनी गयीं हैं
  • ICAI’ने अनिकेत सुनील तलाटी को अपना नया अध्यक्ष नियुक्त – किया है
  • इलाहबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को नियुक्त किया गया है
  • टोयोटा ने कोजी सातो को नए CEO के रूप में नामित किया है

प्रश्न 2.हाल ही में कौनसा मेट्रो पहला वर्चुअल शॉपिंग एप लांच करने जा रहा है ?

उत्तर—दिल्ली मेट्रो

प्रश्न 3.हाल ही में भारत और कौनसा देश तेल और गैस क्षेत्र पर समझौते के लिए तैयार हुए हैं ?

उत्तर—गुयाना

प्रश्न 4.हाल ही में मुंबई चर्च गेट स्टेशन का नाम बदलकर क्या किया है ?

उत्तर—सीडी देशमुख स्टेशन

प्रश्न 5.हाल ही में जारी 2023 अंतर्राष्ट्रीय आईपी सूचकांक’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—USA

  • अमेरिका के वैज्ञानिकों ने नए क्वासीक्रिस्टल की खोज की है
  • अमेरिका ने 30 साल बाद सोलोमन द्वीप में अपना दूतावास खोला है
  • अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष के रूप में केविन मैक्कार्थी चुने गये हैं
  • अमेरिका ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है
  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है

प्रश्न 6.हाल ही में ‘यूथ 20 इंडिया शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी किसने की है ?

उत्तर—वडोदरा

प्रश्न 7.हाल ही में भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट कहाँ लांच किया गया है ?

उत्तर—तमिलनाड

  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘पुधुमई पेन योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की है
  • RTI जवाबदेही में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है
  • तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की है
  • तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
  • तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है

प्रश्न 8.हाल ही में Amazon किस देश में ONDC नेटवर्क में शामिल हुआ है ?

उत्तर—भारत

  • दुग्ध उत्पादन में दुनियां का नंबर – 1 देश भारत बना है
  • राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर अमृत उधन किया गया है
  • U19 Women’s T20 World Cup भारत ने जीता है
  • श्री लंका के ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम का समर्थन करने वाला पहला देश भारत बना है

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश में पहली बार भारतीय पनडुब्बी INS सिंधुकेसरी डॉक की गयी है ?

उत्तर—इंडोनेशिया

प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने यमुनोत्री धाम में रोपवे के निर्माणके लिए समझौता किया है ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • भारत उज्बेकिस्तान प्रशिक्षण अभ्यास DUSTLIK उत्तराखंड में शुरू हुआ है
  • उत्तराखंड में नक़ल विरोधी क़ानून लागू हुआ है
  • AIIMS ऋषिकेश ने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाएं पहुचाने का ट्रायल किया है
  • उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है

प्रश्न 11.हाल ही में किसने खेल आधारित शिक्षण संसाधन ‘जादई पिटारा’ का परिचय दिया है ?

उत्तर—धर्मेद्र प्रधान

प्रश्न 12.हाल ही में Uber ने 500 EVs को प्लेटफ़ॉर्म पर लाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर—टाटा मोटर्स

प्रश्न 13.हाल ही में RTI से जारी डाटा के अनुसार कितने प्रतिशत मतदाताओं ने आधार को वोटर Id से लिंक किया है ?

उत्तर—60%

प्रश्न 14.हाल ही में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन फिल्म अवार्डस में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का पुरस्कार किसने जीता है ?

उत्तर—RRR

प्रश्न 15.हाल ही में 2023 में क्रिप्टो को अपनाने के किए सातवें सबसे बड़े राष्ट्र के रूप में कौन उभरा है ?

उत्तर—भारत


Leave a Comment