लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 04 march
प्रश्न 1.हाल ही में ‘बान थुओंग’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
उत्तर—वियतनाम
- बोला टिनुबु’ नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति बने हैं
- निकोस क्रिस्टोडीलाइड्स साइप्रस के नए राष्ट्रपति बने हैं
- डोरिन रिसियन को माल्डोवा का नया प्रधानमंत्री चुना गया है
- मैनुएला रोका बोटे इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुयीं हैं
- चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति पेटू पावेल बने हैं
प्रश्न 2.हाल ही में भारत ने कहाँ क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 3.हाल ही में किसने पारंपरिक चिकित्सा पर वैश्विक सम्मेलन और एक्सपो का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—सर्बानंद सोनोवाल
प्रश्न 4.हाल ही में जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गयी है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों में सोने की खानें मिलीं हैं ?
उत्तर—ओडिशा
- भारत का पहला एग्री चैटबॉट ‘अमा क्रुशाई’ ओडिशा में लांच किया गया है
- 15वें हॉकी विश्वकप का उद्घाटन कटक में हुआ है
- विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
- ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने NASA के क्रू- 6 मिशन को लांच किया है ?
उत्तर—SpaceX
प्रश्न 7.हाल ही में इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच कौन बने हैं ?
उत्तर—क्रेग फुल्टन
प्रश्न 8.हाल ही में किसे ‘सशस्त्र सीमा बल’ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—रश्मी शुक्ला
- भारतीय टेलीफोन उद्योग के नए CMD राजेश राय नियुक्त हुए हैं
- भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल के रूप में राजीव रघुवंशी को नियुक्त किया गया है
- जिनेवा में ILO के बाह्य लेखा परीक्षक के रूप में गिरीश चन्द्र मुर्मू को चुना गया है
- नीति आयोग का नया CEO बीवी आर सुब्रमन्यम को नियुक्त किया गया है
प्रश्न 9.हाल ही में 7वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?
उत्तर—भोपाल
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य ने शीतलन कार्यक्रम को लागू करने के लिए UAE के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
- भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट चेंगलपट्ट (तमिलनाडु) में लांच किया गया है
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने ‘पुधुमई पेन योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की है
- RTI जवाबदेही में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है
प्रश्न 11.हाल ही में एशिया शतरंज महासंघ ने किसे प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
उत्तर—डी गुकेश
प्रश्न 12.हाल ही में किसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—जिष्णु बरुआ
- PIB का प्रधान महानिदेशक राजेश मल्होत्रा को नियुक्त किया गया है
- NASA ने निकोला फॉक्स को पहली बार एजेंसी की महिला विज्ञान प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
- FICCI ने शैलेश पाठक को अपना महासचिव नियुक्त किया है
- डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस का पदभार आर एस रीन ने संभाला है
- संयुक्त राष्ट्र ने अफशां खान को कुपोषण समाप्त करने के अभियान हेतु प्रमुख पद पर नियुक्त किया है
प्रश्न 13.हाल ही में पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 14.हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—03 मार्च
प्रश्न 15.हाल ही में कौनसा राज्य वैश्विक उत्तरदायी पर्यटन शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है ?
उत्तर—केरल
- केरल में मंदिर में अनुष्ठान कर्तव्यों को पूरा करने के लिए रोबोटिक हाथी पेश किया गया है
- मैनहोल साफ़ करने के लिए ‘रोबोटिक स्केवेंजर्स’ का उपयोग करने वाला पहला राज्य केरल बना है
- क्षेत्रीय भाषा में निर्णय प्रकाशित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट केरल हाईकोर्ट बना है
- केरल ने पहली ‘राष्ट्रीय बीच सॉकर चैंपियनशिप 2023’ जीती है