लो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 01 march
प्रश्न 1.हाल ही में कतर ओपन टेनिस 2023 का टाइटल किस खिलाड़ी ने जीता है ?
उत्तर—डेनियल मेदवेदेव
- कार्लोस अल्कराज ने 2023 ‘अर्जेंटीना ओपन खिताब जीता है
- कार्लोस अल्कराज सबसे कम उम्र में विश्व नंबर 1 ATP खिलाड़ी बने है
- नोवाक जोकोविच ने छठा ‘ATP फाइनल्स खिताब जीता है
- ITTF’ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय शरत कमल बने हैं
- स्विट्ज़रलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला बिली जीन किंग कप जीता है
प्रश्न 2.हाल ही में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहाँ ग्रैंड स्टार्ट अप कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—हैदराबाद
प्रश्न 3.हाल ही में किस कंपनी ने अपना नया लोगो अपडेट किया है ?
उत्तर—NOKIA
प्रश्न 4.हाल ही में किस देश में आयोजित होने वाले ‘अभ्यास कोबरा वारियर’ में IAF भाग लेगी ?
उत्तर—ब्रिटेन
- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को UK के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मानित किया गया
- जागृति यादव एक दिन के लिए भारत में UK की उच्चायुक्त बनीं हैं
- UK ने अमीरों के लिए कर में कटौती के प्रस्ताव को रद्द कर दिया हैं
- लन्दन में दादाभाई नौरोजी के घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है
प्रश्न 5.हाल ही में पेप्सी ने किसे अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
उत्तर—रणवीर सिंह
- UNICEF India के बाल अधिकारों के एम्बेसडर आयुष्मान खुराना बने हैं
- Myntra’ ने रणवीर कपूर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
- प्यूमा इंडिया ने हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
- राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने निकहत जरीन को अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है
प्रश्न 6.हाल ही में INS सुकन्या आधिकारिक दौरे पे किस देश के पोर्ट पर पहुंचा है ?
उत्तर—श्रीलंका
- दिवंगत CDS विपिन रावत के सम्मान में श्री लंका के श्री मुक्तिनाथ मंदिर में घंटी लगाई गयी है
- भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत श्री लंका को 50 बसें प्रदान की हैं
- 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप’ की मेजबानी श्री लंका करेगा
- श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
- चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
- महावेली गंगा श्री लंका की सबसे लंबी नदी है
प्रश्न 7.हाल ही में किसने 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ FIFA पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—लियोनेल मेसी
- एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 का खिताब सज्जन जिंदल ने जीता है
- UNESCO शांति पुरस्कार से एंजेला मर्केल को सम्मानित किया गया है
- राखी कपूर ने ‘नाउ यू ब्रीथ’ के लिए गोल्डन बुक्स अवार्ड 2023 जीता है
- म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड 2023 जीता है
- अंबिकास्थन मंगड ने ‘ओडक्क्झल पुरस्कार’ जीता है
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश का HMI समूह उत्तर प्रदेश में 7200 करोड़ रुपये का निवेश करेगा ?
उत्तर—जापान
- भारत और जापान के बीच संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ हुआ है
- भारत जापान को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है
- भारत और जापान के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023 संपन्न हुआ है
- मालाबार एक्सरसाइज 2022′ जापान में हुयी है
प्रश्न 9.हाल ही में ‘महिला टी20 वर्ल्ड कप’ में सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाडी कौन बनी है ?
उत्तर—शबनम इस्माइल
प्रश्न 10.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘शिवमोगा हवाई अड्डे’ का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- कर्नाटक सरकार ने ‘अमृत नगरोत्थान योजना की घोषणा की है
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 108 नम्मा क्लीनिक लांच किये हैं
- कर्नाटक में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाना खोला गया है
- आधुनिक सिंचाई प्रणाली वाली नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर का उद्घाटन कर्नाटक में किया गया है
- केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
प्रश्न 11.हाल ही में स्पेनिस पैरा बैडमिन्टन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने मेंस सिंगल्स इवेंट में सिल्वर मैडल जीता है ?
उत्तर—प्रमोद भगत
प्रश्न 12.हाल ही में सरकार ने किस देश की सीमा के पास 3.9 अरब डॉलर की पनबिजली परियोजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर—चीन
- चीन ने संचार उपग्रह झोंगशिंग 26 का प्रक्षेपण किया है
- चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग को नया विदेश मंत्री बनाया है
- वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में चीन शीर्ष पर रहा है
- चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेंगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर के पहले संपीडित बायोगैस संयंत्र का अनावरण किया है ?
उत्तर—असम
- गुलाब चंद कटारिया ने असम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
- असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
- असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
प्रश्न 14.हाल ही में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—2८ फरवरी
प्रश्न 15.हाल ही में NASA ने किस महिला को पहली बार एजेंसी की विज्ञान प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर—निकोला फॉक्स
- डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस का पदभार आर एस रीन ने संभाला है
- संयुक्त राष्ट्र ने अफशां खान को कुपोषण समाप्त करने के अभियान हेतु प्रमुख पद पर नियुक्त किया है
- भारतीय टेलीफोन उद्योग के नए CMD राजेश राय नियुक्त हुए हैं
- भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल के रूप में राजीव रघुवंशी को नियुक्त किया गया है