हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 01 february
प्रश्न 1.हाल ही में 74वें गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—उत्तराखंड
- उत्तराखंड सरकार ने राजस्व पुलिस व्यवस्था को ख़त्म करने के फैसला किया है
- उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
- उत्तराखंड ने 09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
- उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है
- रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
प्रश्न 2.हाल ही में किसने टाटा स्टील मास्टर्स 2023 जीता है ?
उत्तर—अनीश गिरी
प्रश्न 3.हाल ही में ‘बायोएशिया 2023’ के लिए भागीदार देश के रूप मेंनामित किया गया है ?
उत्तर—UK
प्रश्न 4.हाल ही में प्यमा इंडिया ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
उत्तर—हरमनप्रीत कौर
- Real11′ का ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया है
- नवी टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
- स्केचर्स इंडिया’ ने कृति सेनन को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
- प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byju’s ने लियोनल मैसी को ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है
- FIFA 2022′ में रणवीर सिंह को भारत का अम्बेसडर बनाया गया है
- बोरोप्लस क्रीम का ब्रांड अम्बेसडर अक्षय कुमार को नियुक्त किया गया है
- पिन्टोला’ ने सूर्य कुमार यादव को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
प्रश्न 5.हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—मुरली विजय
- ICC रैंकिंग में नंबर वन ODI टीम भारतीय टीम बनीं है
- ODI क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने हैं
- ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ ईयर 2022 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय ऋषभ पंत बने हैं
- ICC मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 सूर्य कुमार यादव को नामित किया गया है
प्रश्न 6.हाल ही में भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर—अमनप्रीत सिंह
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य की हर गाँव हरियाली’ पहल ने 90 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
- कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत हुयी है
- जम्मू कश्मीर ने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है
- जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान को नियुक्त किया गया है
- चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हआ है
प्रश्न 8.हाल ही में गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर के पहले CEO कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर—माधवेंद्र सिंह
- पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
- गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
- अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
प्रश्न 9.हाल ही में किसने भारत के पहले मॉडल G20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—अमिताभ कांत
प्रश्न 10.हाल ही में किसने शेन वार्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर पुरस्कारजीता है ?
उत्तर—उस्मान ख्वाजा
- अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया
- कर्नल स्वरुप सिंह ने ‘अल्ट्रामैन इंडिया’ का खिताब जीता है
प्रश्न 11.हाल ही में किसे भारत का अगला औषधि महानियंत्रक बनाने की सिफारिश की गयी है ?
उत्तर—राजीव सिंह रघुवंशी
- असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
- टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- Bharat Pe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य में G20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक आयोजित की जायेगी?
उत्तर—राजस्थान
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
- ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झंझनू जिला शीर्ष पर रहा है
- इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
प्रश्न 13.हाल ही में लिसा लोरिंग का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर—अभिनेत्री
प्रश्न 14.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना योजना की घोषणा की है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ शुरू की है
- भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन इंदौर में किया गया
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘पेसा क़ानून’ लागू किया है
- भोपाल रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है
- दुनियां की पहली ‘वैदिक घडी’ उज्जैन में लगाई जायेगी
- पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश में आयोजित किये जायेंगे
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ’ कार्यक्रम शुरू किया है ?
उत्तर—गोवा
- भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल स्थित आठ लेन जुआरी ब्रिज का उद्घाटन गोवा में हुआ है
- 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन गोवा में हुआ है
- 53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है
- गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है