हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 31 January
प्रश्न 1.हाल ही में चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं ?
उत्तर—पेटू पावेल
- लियो वराडकर आयरलैंड के दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गये हैं
- दीना बोलुआर्ट पेरू की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं
- कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चुना गया हैं
- स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं हैं
- इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याहू बने हैं
- लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं
- UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं
प्रश्न 2.हाल ही में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
उत्तर—निकहत जरीन
प्रश्न 3.हाल ही में ‘हॉकी विश्वकप 2023’ किसने जीता है ?
उत्तर—जर्मनी
प्रश्न 4.हाल ही में ‘विश्व कुष्ठ दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—29 जनवरी
प्रश्न 5.हाल ही में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ का पांचवां संस्करणकहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ शुरू की है
- भारत के पहले और विश्व के दूसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन इंदौर में किया गया है
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘पेसा क़ानून’ लागू किया है
- भोपाल रेलवे स्टेशन को 04 स्टार ईंट राइट स्टेशन का प्रमाणपत्र मिला है
- दुनियां की पहली ‘वैदिक घडी’ उज्जैन में लगाई जायेगी
प्रश्न 6.हाल ही में खादी उत्सव-2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—मुंबई
प्रश्न 7.हाल ही में असम का नया DGP किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह
टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- Bharatee’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाला है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- MOIL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक’ का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया है
प्रश्न 8.हाल ही में भारत का पहला स्टैक डेवलपर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 9.हाल ही में टॉम वेरलाइन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—गिटारवादक
प्रश्न 10.हाल ही में किसे FIH राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—वी. के. पांडियन
- अंबिकाथन-मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्कल शिक्षकों के लिए ‘जीवन विद्या शिविर का आयोजन किया है ?
उत्तर—दिल्ली
प्रश्न 12.हाल ही में 1201 इतिहास में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं ?
उत्तर—युजवेंद्र चहल
- ICC रैंकिंग में नंबर वन ODLटीम भारतीय टीम बनीं है
- ODI क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने हैं
- ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ ईयर 2022 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय ऋषभ पंत बने हैं
- ICC मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 सूर्य कुमार यादव को नामित किया गया है
प्रश्न 13.हाल ही में G20 एनर्जी ट्रांजीशन वर्किंग प्रप की पहली बैठक की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर—बेंगलुरु
प्रश्न 14.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष भारत आये हैं उनका नाम क्या है ?
उत्तर—साबा कोरोसी
प्रश्न 15.हाल ही में वंचित लड़कियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘समग्र शिक्षा अभियान’ शुरू किया है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
- उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है
- उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन ग्रेटर नॉएडा में किया गया है
- उत्तर प्रदेश में स्थित रानीपुर देश का 53वां टाइगर रिजर्व बना है
- केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में तराई हाथी रिजर्व को मंजूरी दी है