हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2022 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2022 In Hindi : 29 December
प्रश्न 1.हाल ही में गृह मंत्रालय ने किस राज्य में दो स्थानों के नाम बदलने की मंजरी दी है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
- उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है
- उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन ग्रेटर नॉएडा में किया गया है
- उत्तर प्रदेश में स्थित रानीपुर देश का 53वां टाइगर रिजर्व बना है
प्रश्न 2.हाल ही में किस देश ने ‘शेन वार्न’ के सम्मान में वार्षिक पुरस्कार का नाम बदला है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
- वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
- ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध कया जाएगा
- ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पारित किया है
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बॉक्सिंग विश्व चैंपियन जॉनी फेमचॉन का निधन हुआ है
प्रश्न 3.हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना से कितने छोटे रेलवे स्टेशनोंका नवीनीकरण किया जाएगा ?
उत्तर—1000
प्रश्न 4.किसे अटल सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—प्रभु चंद्र मिश्रा
प्रश्न 5.हाल ही में सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के ‘CEO’ कौन बने हैं ?
उत्तर—भास्कर बाबू
- Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुख आलोक सिंह को नामित किया गया है
- परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है
- पीटी ऊषा को संसद के ऊपरी सदन में उपाध्यक्ष के पैनल में नामित कया गया है
- ‘कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया’ के अध्यक्ष डॉ पीसी रथ चुने गये हैं
प्रश्न 6.हाल ही में हरित मथनॉल के उत्पादन के लिए NTPC ने किस देश की फर्म के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—इटली
प्रश्न 7.हाल ही में ‘जेलियानग्रोंग यूनाइटटेड फ्रंट ने केंद्र और किस राज्य सरकार के साथ शांति समझौता किया है ?
उत्तर—मणिपुर
- पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में मणिपुर लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा है
- अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है
- अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है
- खोंगजोम दिवस’ 23 अप्रैल को मणिपुर में मनाया गया है
- पूर्वोत्तर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (165 फीट) मणिपुर के विष्णुपुर जिले में फहराया गया है
प्रश्न 8.हाल ही में सरकार किस देश में भारतीय मिशन खोलेगी ?
उत्तर—लिथुआनियां
प्रश्न 9.हाल ही में किसे सेना का इंजिनियर इन चीफ नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—अरविन्द वालिया
- WHO ने सर जेरेमी फरार को मुख्य वैज्ञानिक नामित किया है
- जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी राबस्तान को नियुक्त किया गया है
- TTFI की पहली महिला अध्यक्ष मेघना अहलावत चुनीं गयीं हैं
- NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में शाजी केवी को नियुक्त किया गया है
प्रश्न 10.हाल ही में किसने ‘Forks in the Road: My days at RBI and beyond’ नामक पुस्तक लिखी है ?
उत्तर—सी रंगराजन
- पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है
- द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है
- मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है
- नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी है
- विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है
प्रश्न 11.हाल ही में NHAI के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
उत्तर—संतोष कुमार यादव
प्रश्न 12.हाल ही में इंडियन बैंक ने किस राज्य में अपना प्रमुख कार्यक्रम ‘MSME प्रेरणा’ लांच किया है ?
उत्तर—राजस्थान
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
- ‘इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन के 11वें संस्करण की मेजबानीजयपुर करेगा
- राजस्थान सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की है
प्रश्न 13.हाल ही में ‘हसमुख अधिया’ किस राज्य के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर—गुजरात
- गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
- अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया गया है
- गुजरात में विश्व का सबसे बड़ा पांडुलिपि ग्रंथालय बनाया जा रहा है
- जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन वाला राज्य गुजरात बना है
प्रश्न 14.हाल ही में किस देश के क्रिकेटर फरहान बेहर ने संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—द. अफ्रीका
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य में शहरी सेवाओं में सुधार के लिए भारत और ADB ने MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—तमिलनाडु
- तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
- तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है
- तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है
- तमिलनाड़ सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है