हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 19 January
प्रश्न 1.हाल ही में भारत और किस देश ने 5वीं विदेश नीति और सुरक्षा वार्ता आयोजित की है ?
उत्तर—दक्षिण कोरिया
- ओशिनिक्स सिटी’ नामक तैरता हुआ शहर साउथ कोरिया में स्थापित किया जा रहा है
- यूं सुकं येओल’ दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति बने है
- SpaceX ने दक्षिण कोरिया के सैन्य उपग्रह ANASIS-2 को सफलतापूर्वक लांच किया है
- अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष राकेट नूरी लांच किया है
प्रश्न 2.हाल ही में किसने हाइड्रोजन चलित ट्रक का विकास करने की घोषणा की है ?
उत्तर—अडानी
प्रश्न 3.हाल ही में भारत का पहला रसद, जलमार्ग और संचार स्कूल कहाँ लांच किया गया है ?
उत्तर—त्रिपुरा
प्रश्न 4.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ‘गुयेन जुआन फुक’ ने इस्तीफा दिया है?
उत्तर—वियतनाम
प्रश्न 5.हाल ही में ASI ने कहाँ दो 1200 साल पुराने लघु स्तूपों की खोज की है ?
उत्तर—बिहार
- राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार के DGP के रूप में नियुक्त किया गया है
- गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सारण में लोक नायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया है
- बिहार सरकार ने स्कूलों में अनिवार्य खेल पीरियड और नो बैग डे’ शुरू करने का फैसला किया है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने मलेशिया ओपन 2023 में पुरुष एकल खिताब जाती है ?
उत्तर—विक्टर एक्सेलसन
प्रश्न 7.हाल ही में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन बने हैं ?
उत्तर—पंकज कुमार सिंह
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- ‘रत्न एवं आभूषण परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनी हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनी हैं
प्रश्न 8.हाल ही में ए. डी. दामोदरन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—वैज्ञानिक
प्रश्न 9.हाल ही में IMD ने कब तक देश को डॉपलर वेदर रडार से कवर करने की घोषणा की है ?
उत्तर—2025
प्रश्न 10.हाल ही में किसे फेडरल बैंक लिटरेरी अवार्ड 2023 मिला है ?
उत्तर—के. वेणु
- अंबिकामुन मंगढ़ ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंचाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली कौन योजना बंद करने का फैसला किया है ?
उत्तर—पढो परदेश
प्रश्न 12.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—बस्ती
प्रश्न 13.हाल ही में अजंता एलोरा फिल्म फेस्टिवल में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘गोल्डन कैलाश’ पुरस्कार मिला है ?
उत्तर—नानेश
प्रश्न 14.हाल ही में किस पेमेंट बैंक को भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के रूप में काम करने की मंजूरी मिली है ?
उत्तर—Paytm पेमेंट बैंक
प्रश्न 15.हाल ही में भारत में सबसे ज्यादा ‘ऑनलाइन गेम’ खेलने वाला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्रर’ लक्ष्मी सिंह बनी हैं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
- उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा वृंदावन को 2041 तक कार्बन न्यूट्रल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की घोषणा की है
- उत्तर प्रदेश के पहले डेटा सेंटर का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा में किया गया है