Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 18 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 18 January

प्रश्न 1.हाल ही में ‘माघी मेला उत्सव’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर—पंजाब

  • राखी गुप्ता भंडारी’ ने पंजाब के राज्यपाल के प्रधान सचिव का पद संभाला है
  • पंजाब सरकार ने गानों में हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है
  • पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए ‘पुरानी पेंशन योजना’ की वापसी की है
  • एशिया के सबसे बड़े ‘कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट’ का उद्घाटन पंजाब में हुआ है
  • पंजाब चार बागबानी एस्टेट स्थापित करेगा
  • पंजाब सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को मासिक वजीफा देने की घोषणा की है
  • पंजाब में एक विधायक एक पेंशन स्कीम लागू की गयी है

प्रश्न 2.हाल ही में किसने ‘Women’s IPL के मीडिया आधिकार 951 करोड़ रुपये में खरीदे हैं ?

उत्तर—वायकॉम 18

प्रश्न 3.हाल ही में 15वें भारत- UK विदेश कार्यालय परामर्श का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 4.हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वरुण’ भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य का ‘कोल्लम’ भारत का पहला संविधान साक्षर जिला बना है ?

उत्तर—केरल

  • केरल में विश्व का पहला ताड़ के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

प्रश्न 6.हाल ही में किसने 14वीं बार स्पेनिश सुपर कप जीता है ?

उत्तर—बार्सिलोना

प्रश्न 7.हाल ही में ‘बिजनेस 20’ इंडिया इंसेप्शन मीटिंग कहाँ आयोजित होगी ?

उत्तर—गांधीनगर

प्रश्न 8.हाल ही में ‘मिस यूनीवर्स 2022’ का विजेता किसे चुना गया है ?

उत्तर—आर’ बोनी गेब्रियल

प्रश्न 9.हाल ही में जारी सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—जेरी सीनफेल्ड

प्रश्न 10.हाल ही में अर्मेनियां में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—नीलाक्षी साहा सिन्हा

  • BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
  • ‘रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • “”Bharat Pe ‘ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिव चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं

प्रश्न 11.हाल ही में किस बैंक ने वेयरहाउसिंग एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?

उत्तर—SBI

प्रश्न 12.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश के आतंकी अब्दु रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है ?

उत्तर—पाकिस्तान

  • FATE’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है
  • “बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया हैं
  • पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया हैं
  • पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू उप पुलिस अधीक्षक मनीषा रोपे बनीं हैं

प्रश्न 13.हाल ही में कौनसा देश अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर जवाहरलाल नेहरू के चित्र वाला डाक टिकिट जारी करेगा ?

उत्तर—श्री लंका

  • 2024 में ‘अंडर 19 वर्ल्डकप’ की मेजबानी श्री लंका करेगा
  • श्री लंका के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है
  • चीन को पछाड़ कर भारत श्रीलंका के सबसे बड़े ऋणदाता के रूप में उभरा है
  • श्री लंका ने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए लंबा वीजा जारी करने का फैसला किया है

प्रश्न 14.हाल ही में जीना लोलोब्रिगिडा का निधन हुआ है वे कौन थीं ?

उत्तर—अभिनेत्री

प्रश्न 15.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सभी ऑफलाइन सेवाएं समाप्त कर के पूरी तरह डिजिटल हो गयी है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत हुयी है
  • जम्मू कश्मीर ने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है
  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी रावस्तान को नियुक्त किया गया है
  • भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है

Leave a Comment