Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 13 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 13 January

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 13 January

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सहर्ष’ विशेष शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर—त्रिपुरा

  • चुनाव आयोग ने त्रिपुरा में मिशन -929 शुरू किया है
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लांच किया है
  • त्रिपुरा सरकार ने ‘अर्न विद लर्न’ योजना शुरू की है
  • त्रिपुरा सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है
  • त्रिपुरा राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ योजना शुरू की है

प्रश्न 2.हाल ही में वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस का 14वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 3.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—हुबली

  • केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
  • अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किया है
  • कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
  • कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है

प्रश्न 4.हाल ही में किस देश के कप्तान ‘ह्यूगो लोरिस’ ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया है ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 5.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘जादूनामा को लांच किया गया है ?

उत्तर—जावेद अख्तर

  • डॉ एके द्विवेदी के द्वारा लिखित पुस्तक ‘हामन ऐनाटॉमी’ का विमोचन किया गया है
  • काकी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है
  • पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है
  • ‘द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है
  • मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है

प्रश्न 6.हाल ही में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—12 जनवरी

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य की कोटा जनजाति ने अय्यनूर अम्मनूर त्यौहार मनाया है ?

उत्तर—तमिलनाडु

  • RTI जवाबदेही में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाला राज्य तमिलनाडु रहा है
  • तमिलनाडु सरकार ने नीलगिरि तहर के संरक्षण के लिए परियोजना शुरू की है
  • तमिलनाडु सरकार ने पढने को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंड्स ऑफ़ लाइब्रेरी’ योजना शुरू की है
  • तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम रथ उत्सव आयोजित किया गया है

प्रश्न 8.हाल ही में प्रिंस हैरी ने किस शीर्षक से अपना संस्मरण जारी किया है ?

उत्तर—स्पेयर

प्रश्न 9.हाल ही में दिल्ली लाल किले में ‘जय हिंद द न्यू लाइट एंड साउंड प्रोग्राम का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर—अमित शाह

प्रश्न 10.हाल ही में मेटा ने किसे भारत में वैश्विक व्यापार के प्रमुख के रूप में नियक्त किया है ?

उत्तर—विकास पुरोहित

  • रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं

प्रश्न 11.हाल ही में सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन बनीं हैं ?

उत्तर—अवनी चतुर्वेदी

प्रश्न 12.हाल ही में किस देश की सरकार ने पब्लिक स्कूलों में पंजाबी भाषा को शामिल करने का फैसला किया है ?

उत्तर—ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
  • “वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है
  • ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ को विश्व धरोहर के रूप में सूचीबद्ध किया जाएगा

प्रश्न 13.हाल ही में विश्व बैंक के अनुसार चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ?

उत्तर—६.९%

प्रश्न 14.हाल ही में किसे प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—थिरु एस. नदेसन

  • पतंगराव कदम पुरस्कार’ अदार पूनावाला को मिला है
  • 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है।
  • राइजिंग स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया
  • अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
  • अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है

प्रश्न 15.हाल ही में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत चयनित ‘कुमारकोम और बेपोर’ किस राज्य में स्थित हैं ?

केरल

  • केरल में विश्व का पहला ताड के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

Leave a Comment