Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 14 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 14 January

प्रश्न 1.हाल ही में ‘शांति कुमारी’ को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—तेलंगाना

  • तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया है
  • तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गयीं हैं
  • तेलंगाना सरकार ने ‘कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया है
  • हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है
  • तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है
  • तेलंगाना सरकार अनुसूचित जाति के आरक्षण को 6% से बढाकर 10% करेगी

प्रश्न 2.हाल ही में किसने अगरतला में ‘लॉजिस्टिक्स जलमार्ग और संचारस्कूल’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—सर्बानंद सोनोवाल

प्रश्न 3.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ एमवी गंगा विलास क्रूज का शुभारम्भ किया है ?

उत्तर—वाराणसी

प्रश्न 4.हाल ही में ‘रोनाल्ड ई अशर का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—भाषाविद

प्रश्न 5.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार अपने स्कूलों के लिए वर्चुअल बुक फेयर का आयोजन कर रही है ?

उत्तर—दिल्ली

  • साडी महोत्सव ‘विरासत’ नई दिल्ली में शुरू हुआ है
  • ‘सरस फ़ूड फेस्टिवल 2022’ का उद्घाटन नई दिल्ली में हुआ है
  • महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘पोषण उत्सव’ का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है
  • दिल्ली के उपराज्यपाल ने कम्यूनिटी पुलिसिंग पहल ‘वी केयर’ शुरू की है

प्रश्न 6.हाल ही में कॉग्निजेंट ने किसे CEO के रूप में नियुक्त किया है ?

उत्तर—रवि कुमार एस

  • मेटा ने विकास पुरोहित को भारत में वैश्विक व्यापार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
  • रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • ‘BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं

प्रश्न 7.हाल ही में कहाँ ‘बाजरा उत्सव’ मनाया गया है ?

उत्तर—गांधीनगर

  • पशुओं के लिए भारत के पहले IVF मोबाइल यूनिट की शुरुआत गुजरात में की गयी है
  • गुजरात विधानसभा ने अनधिकृत विकास नियमितीकरण विधेयक पारित किया है
  • अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ने मुंद्रा (गुजरात) में भारत का सबसे बड़ा पवन टरबाइन स्थापित किया है

प्रश्न 8.हाल ही में किसने ‘स्वदेशी कैमरा ड्रोन’ लांच किया है ?

उत्तर—महेंद्र सिंह धोनी

प्रश्न 9.हाल ही में किस देश ने सेवानिवृति की उम्र 62 से बढ़ाकर 64 की है ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 10.हाल ही में भारत का सबसे बड़ा छात्र संचालित उत्सव ‘सारंग’ किसIIT ने शुरू किया है ?

उत्तर—IIT मद्रास

  • IIT मद्रास ने राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता हैNASA और IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने अंतरिक्ष स्टेशन में सूक्ष्म जीवों का अध्ययन किया है
  • शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने IIT दिल्ली में ‘आईइन्वेंटिव का उद्घाटन किया है
  • भारतीय भाषा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए IIT मद्रास ने ‘नीलेकणि केंद्र’ लांच किया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस देश ने ‘सोनिया गुजाज़ारा’ को स्वदेशी लोगों के मंत्रालय के पहले मंत्री के रूप में नियुक्त किया है ?

उत्तर—ब्राजील

प्रश्न 12.किसने नई दिल्ली में ‘Revolutionaries- The other Story of How India Won Its Freedom’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?

उत्तर—अमित शाह

  • डॉ एके द्विवेदी के द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन ऐनाटॉमी’ का विमोचन किया गया है
  • काकी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है
  • पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है
  • द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है
  • मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है

प्रश्न 13.हाल ही में अमेरिकी सरकार ने कहाँ के 06 पैगाह मकबरों के संरक्षण के लिए फंड देने की घोषणा की है ?

उत्तर—हैदराबाद

प्रश्न 14.हाल ही में पेट्रोलियम मंत्रालय ने 01 अप्रैल 2023 से पेट्रोल में… कितने प्रतिशत इथेनॉल मिलाने की घोषणा की है ?

उत्तर—20%

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य ने गोल करने के लिए ग्नीज बुक ऑफ वर्ल्ड रकार्ड्स में नाम दर्ज कराया है ?

उत्तर—केरल

  • केरल में विश्व का पहला ताड के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

Leave a Comment