Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 12 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 12 January

प्रश्न 1.हाल ही में जारी ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—जापान

  • भारत जापान को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार बना है
  • ‘मालाबार एक्सरसाइज 2022’ जापान में शुरू हुयी है
  • जापान ने समलैंगिक कपल के लिए एक साझेदारी प्रमाणपत्र योजना शुरू की है
  • जापान ने ‘निहोन्शु’ के लिए GI टैग पाने के लिए आवेदन किया है
  • जापान गर्भवती महिलाओं पर पुनर्विवाह प्रतिबंध हटाएगा

प्रश्न 2.हाल ही में किस देश के पूर्व और अंतिम राजा कांस्टेनटाइन का हुआ है ?

उत्तर—ग्रीस

प्रश्न 3.हाल ही में ‘राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—11 जनवरी

प्रश्न 4.हाल ही में हर्बालाइफ ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?

उत्तर—स्मृति मंधाना

  • Real11′ का ब्रांड अम्बेसडर कुलदीप यादव को नियुक्त किया गया है
  • ‘नवी टेक्नोलॉजीज’ ने एम एस धोनी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
  • स्केचर्स इंडिया’ ने कृति सेनन को अपना ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है
  • प्रमुख एडटेक कंपनी ‘Byju’s ने लियोनल मैसी को ‘एजुकेशन फॉर ऑल’ पहल का ग्लोबल अम्बेसडर नियुक्त किया है

प्रश्न 5.हाल ही में सुदर्शन पटनायक ने कहाँ दुनियां की सबसे बड़ी हॉकी स्टिक बनाई है ?

उत्तर—ओडिशा

  • विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
  • ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
  • ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
  • ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है

प्रश्न 6.हाल ही में खेलो इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला खो खो लीग कहा आयोजित की जा रही है ?

उत्तर—चंडीगढ़

प्रश्न 7.हाल ही में किसे ‘जयपुर फिल्म फेस्टिवल’ में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है ?

उत्तर—अपर्णा सेन

  • पतंगराव कदम पुरस्कार’ अदार पूनावाला को मिला है
  • 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
  • राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया ?
  • ‘अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया ?
  • अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है

प्रश्न 8.हाल ही में भारत का सबसे तेज भुगतान एप कौनसा लांच किया गया है ?

उत्तर—Pay Rup

प्रश्न 9.हाल ही में किस फिल्म को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है ?

उत्तर—द कश्मीर फाइल्स

प्रश्न 10.हाल ही में किसे ECIL के CMD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—अनुराग कुमार

  • रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • ‘BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं

प्रश्न 11.हाल ही में 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—जयपुर

प्रश्न 12.हाल ही में DRDO ने कहाँ कम दूरी की बेलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी ।। का सफल परीक्षण किया है ?

उत्तर—ओडिशा

  • असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
  • असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
  • पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
  • असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शरुआत की है

प्रश्न 13.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार 2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा रहा है ?

उत्तर—दिल्ली

प्रश्न 14.हाल ही में Axis Bank ने Max Life में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए समझौता किया है ?

उत्तर—07%

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण को मंजूरी दी है ?

उत्तर—उत्तराखंड

  • उत्तराखंड सरकार ने राजस्व पुलिस व्यवस्था को ख़त्म करने के फैसला किया है
  • उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
  • उत्तराखंड ने ’09 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
  • उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा की है

Leave a Comment