हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 11 January
प्रश्न 1.हाल ही में किसे ‘पतंगराव कदम पुरस्कार’ मिला है ?
उत्तर—अदार पूनावाला
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- -अवनि लेखरा को पैरा स्पोर्टस पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
- अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
- फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
प्रश्न 2.किसने अपने करियर का 92वां टूर खिताब जीता है ?
उत्तर—नोवाक जोकोविच
प्रश्न 3.हाल ही में भारत और किस देश ने यंग प्रोफेशनल्स स्कीम शुरू की है ?
उत्तर—ब्रिटेन
प्रश्न 4.हाल ही में डॉ टेहेम्टन ई उदवाडिया का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—डॉक्टर
प्रश्न 5.हाल ही में देश का पहला पूरी तरह से डिजिटल बैंकिंग राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर—केरल
मनरेगा श्रमिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए केरल सरकार ने कल्याण बोर्ड का गठन किया है
- केरल में विश्व का पहला ताड़ के पत्तों का पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
- केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
- केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
- केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
- केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी
- पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है
प्रश्न 6.हाल ही में किसने प्रो. केके अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा विमोचन किया है ?
उत्तर—M.S. धोनी
प्रश्न 7.हाल ही में NASA के नए मुख्य प्रौद्योगिकीविद के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—ए सी चरानिया
- रत्न एवं आभूषण परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- ‘BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनी हैं
- प्रश्न 8.हाल ही में दिसंबर 2022 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसे मिला है ?
उत्तर—हैरी ब्रेक और एश गार्डनर
प्रश्न 9.किस कंपनी के MD आर एस सोढ़ी ने इस्तीफा दिया है ?
उत्तर—अमूल
प्रश्न 10.किस राज्य के JAGA मिशन ने यूएन हैबिटेट का वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड 20023 जीता है ?
उत्तर—ओडिशा
- विंटेज बहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
- ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
- ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
- ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
- ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है
- बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है
प्रश्न 11.हाल ही में ‘विश्व हिंदी दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—10 जनवरी
प्रश्न 12.कहाँ सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 13.हाल ही में चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में उत्तर प्रदेश के किस शहर में संग्रहालय बनाया जाएगा ?
उत्तर—उन्नाव
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्रर लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया हैं
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा
प्रश्न 14.हाल ही में पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने किस राज्य के मुख्यमंत्री की डायरी का विमोचन किया है ?
उत्तर—असम
- असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
- असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने बाजरा मिशन की शरुआत की है
प्रश्न 15.हाल ही में किस देश के दिग्गज क्रिकेटर इवेन प्रीटोरिसय ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—दक्षिण अफ्रीका