Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 10 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 10 January

प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ग्लोबल सिटी अभियान” ‘शुरू किया है ?

उत्तर—उत्तर प्रदेश

  • वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को ESSAI से ‘इंट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्रर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
  • 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा

प्रश्न 2.हाल ही में ‘Paytm Payments बैंक’ के MD & CEO कौन बने हैं ?

उत्तर—सुरिंदर चावला

  • उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्रर लक्ष्मी सिंह बनी हैं
  • MOIL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार अजीत सक्सेना ने ग्रहण किया है
  • ‘Air India के कम लागत वाले एयरलाइन व्यवसाय का प्रमुखआलोक सिंह को नामित किया गया है
  • परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला कोनियुक्त किया गया है

प्रश्न 3.हाल ही में BCCI की चयन समिति के अध्यक्ष कौन बने हैं ?

उत्तर—चेतन शर्मा

  • रत्न एवं आभूषण परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • Bharat Pe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहानबनी हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है

प्रश्न 4.हाल ही में किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर—सानिया मिर्जा

प्रश्न 5.हाल ही में किस प्रदेश के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता रहमान राही का निधन हुआ है ?

उत्तर—जम्मू कश्मीर

  • कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत हुयी है
  • जम्मू कश्मीर ने पहली बार ‘जनजातीय शीतकालीन महोत्सव’ की मेजबानी की है
  • जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ताशी रास्तान को नियुक्त किया गया
  • जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हवी है

प्रश्न 6.हाल ही में न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसने जीता है?

उत्तर—SS राजामौली

प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य में पारंपरिक ‘चेरचेरा महोत्सव’ मनाया गया है ?

उत्तर—छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी, नई पेंशन योजना में से एकका चयन कर सकते हैं
  • छत्तीसगढ़ के ‘निजात अभियान’ को IACP 2022 पुरस्कार मिला है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में ‘पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया है
  • CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य छत्तीसगढ़ बना है

प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी का निधन हुआ है ?

उत्तर—पश्चिम बंगाल

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किया है
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने निजी भूमि पर लघु खनिज खनन की अनुमति दी है
  • डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है

प्रश्न 9.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—अहमदाबाद

प्रश्न 10.हाल ही में मनप्रीत मोनिका सिंह ने किस देश में पहली महिला सिख न्यायधीश के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर—अमेरिका

  • अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियाँ के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
  • अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह कानून पर हस्ताक्षर किये हैं
  • अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
  • ‘अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
  • अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजनकिया है
  • अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है
  • अमेरिका में महात्मागांधी के जीवन पर समर्पित गांधी संग्रहालय खोला गया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस देश ने 600 किमी. की रेंज वाली एशिया की पहली सेमी हाई स्पीड हाइड्रोजन ट्रेन लांच की है ?

उत्तर—चीन

  • चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग को नया विदेश मंत्री बनाया है
  • वैज्ञानिक पत्रों के प्रकाशन में चीन शीर्ष पर रहा है
  • चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए ‘मेगटियन’ नामक लैब मोड्यूल लांच किया है
  • चीन ने कोविड के खिलाफ पहला ‘इन्हेलेबल वैक्सीन’ लांच किया है
  • विश्व में मछली के उत्पादन में चीन शीर्ष पर रहा है

प्रश्न 12.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस 2023 सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया है ?

उत्तर—इंदौर

प्रश्न 13.हाल ही में किसे ‘अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ से सम्मानित किया जाएगा ?

उत्तर—डी वाई चंद्रचूड

  • 2022 के लिए एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
  • राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
  • ‘अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
  • ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
  • अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
  • फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार सेसम्मानित किया गया है

प्रश्न 14.हाल ही में मरेगा श्रमिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने कल्याण बोर्ड का गठन किया है ?

उत्तर—केरल

  • केरल में विश्व का पहला ताड़ के पत्तों का ‘पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
  • केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
  • केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
  • केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
  • केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगी

प्रश्न 15.हाल ही में उस्मानाबाद जिला अदालत किस राज्य की पहली ई-कोर्ट बन गयी है ?

उत्तर—महाराष्ट्र

  • महाराष्ट्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 122 नए खेल परिसर स्थापित करेगी
  • 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन नागपुर में किया जाएगा
  • महाराष्ट्र सरकार ने ‘एन चंद्रशेखरन’ को आर्थिक सलाहकार परिषद केप्रमुख के रूप में नियुक्त किया है
  • महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है

Leave a Comment