हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 09 January
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेला’ को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की है ?
उत्तर—पश्चिम बंगाल
- प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान का उद्घाटन किया है
- पश्चिम बंगाल सरकार ने निजी भूमि पर लघु खनिज खनन की अनुमति दी है
- डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है
- पश्चिम बंगाल की ‘लक्ष्मी भंडार योजना’ को स्कॉच पुरस्कार मिला है
- बांग्लादेश फिल्म महोत्सव के चौथे संस्करण का उद्घाटन कोलकाता में हुआ है
प्रश्न 2.हाल ही में 2021 के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ पुलिस इकाई’ का पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—जालना और नागपुर
प्रश्न 3.हाल ही में किसने भारतीय सेना के लिए लो स्मोक सुपीरियर केरोसिन ऑयल लांच किया है ?
उत्तर—BPCL
प्रश्न 4.हाल ही में किस देश ने सीमा पार से आने वाले लोगों के लिए नया क़ानून बनाया है ?
उत्तर—अमेरिका
प्रश्न 5.हाल ही में ओडिशा के किस शहर में अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर—राउरकेला
- विंटेज वहानों के लिए अलग पंजीकरण करने वाला पहला राज्य ओडिशा बना है
- ओडिशा सरकार ने लम्पी त्वचा रोग का निशुल्क टीकाकरण करने की घोषणा की है
- ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
प्रश्न 6.हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है ?
उत्तर—वाराणसी कैंट
प्रश्न 7.हाल ही में तकनीकी सहायता के लिए हिंदुस्तान कॉपर ने किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर—IIT धनबाद
प्रश्न 8.हाल ही में फाइनेंसियल इनक्लूजन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक का आयोजन कहाँ होगा ?
उत्तर—कोलकाता
प्रश्न 9.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ ने किसे अपना ग्लोबल पार्टनर बनाया है ?
उत्तर—JSW
प्रश्न 10.हाल ही में किसे अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव के अगले अध्यक्ष क रूप में चुना गया है ?
उत्तर—केविन मैक्कार्थी
- अमेरिका ने मधुमक्खियों के लिए दुनियां के पहले टीके के उपयोग को मंजूरी दी है
- अमेरिका के राष्ट्रपति ने समलैंगिक विवाह क़ानून पर हस्ताक्षर किये हैं
- अमेरिका ने भारत को करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है
- अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है
प्रश्न 11.हाल ही में किसने 29 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों और कॉलसेंटरों का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—पुरुषोत्तम रुपाला
प्रश्न 12.हाल ही में किस लेखक ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—अविकासधन मंगड़
- 2022 के लिए ‘एकलव्य पुरस्कार’ पंकज अडवाणी को प्रदान किया गया है
- राइजिंग स्टार ऑफ़ द इयर पुरस्कार के लिए अंतिम पंघाल को नामित किया गया है
- अवनि लेखरा को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ इयर’ का पुरस्कार मिला है
- ‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 13.हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने कितने ASI संरक्षित स्मारकों के लापता होने की रिपोर्ट दी है ?
उत्तर—50
प्रश्न 14.हाल ही में SBI MF को किस बैंक में 10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए RBI की मंजूरी मिली है ?
उत्तर—इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक
प्रश्न 15.हाल ही में किसने अपनी नई किताब ‘क्रांतिकारी’ का विमोचन कया है ?
उत्तर—संजीव सान्याल
- काळी माधव राव ने नई किताब ‘ब्रेकिंग बैरियर’ लिखी है
- पीवी अय्यर के द्वारा नई पुस्तक ‘फिट एट एनी एज’ लांच की गयी है
- ‘द लाइट वी कैरी: ओवरकमिंग इन अनसर्टेन टाइम्स’ नामक पुस्तक मिशेल ओबामा ने लिखी है
- मानसी गुलाटी ने अपनी पुस्तक ‘मिरेकल्स ऑफ फेस योगा’ का विमोचन किया है
- नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी है
- विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है