Current Affairs 2023 In Hindi 28 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 28 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 28 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति, 2023 को किसने मंजूरी प्रदान की है ?

उत्तर—केंद्रीय मंत्रिमंडल

नीति का उद्देश्य मरीजों की बढ़ती स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को विकास के पथ पर लाना है

इस नीति से 2030 तक चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को वर्तमान $11 बिलियन से $50 बिलियन तक बढ़ने में मदद मिलने की उम्मीद है।

भारत बायोटेक की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च हो गई है

हृदय रोगियों के लिए IIT कानपुर के वैज्ञानिकों और हृदय रोग विशेषज्ञ ने मिलकर कृत्रिम दिल तैयार किया है

प्रश्न 2.मामुकोया कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?

उत्तर—मलयालम अभिनेता

मलयालम अभिनेता मामुकोया का 77 वर्ष की आयु में कोझिकोड में निधन हो गया

400 से अधिक मलयालम फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है

उन्होंने अपनी शुरुआत हास्य कलाकार के रूप में की थी

प्रश्न 3.अमेरिका के किस राज्य ने दिवाली को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया है ?

उत्तर—पेंसिल्वेनिया

अमेरिकी राज्य पेन्सिलवेनिया ने आधिकारिक तौर पर दिवाली के हिंदू त्योहार को राजकीय अवकाश के रूप में मान्यता दी है

इस कदम की घोषणा गवर्नर टॉम वुल्फ ने की, जिन्होंने त्योहार को राज्य के कर्मचारियों और पब्लिक स्कूलों के लिए छुट्टी के रूप में मान्यता देने वाली घोषणा पर हस्ताक्षर किए

हिंदूफोबिया के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला जॉर्जिया अमेरिका का पहला राज्य बना है

प्रश्न 4.भारतीय साइकिलिंग महासंघ के अध्यक्ष कौन चुने गए है ?

उत्तर—पंकज सिंह

नोएडा से भाजपा विधायक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) का अध्यक्ष चुना गया

मनिंदर पाल सिंह लगातार दूसरी बार महासचिव चुने गए।

भारतीय साइकिलिंग महासंघ (CFI) के बारे में

1946 में स्थापित किया गया था

इसे यूनियन साइक्लिस्ट इंटरनेशनेल (UCI) द्वारा मान्यता प्राप्त है

मुख्य जिम्मेदारियों में भारत में साइकिलिंग गतिविधियों को बढ़ावा देना, विकसित करना और विनियमित करना शामिल है

प्रश्न 5.हाल ही में ‘स्मोक एंड एशेज नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

उत्तर—अमिताव घोष

प्रश्न 6.हाल ही में किस कंपनी को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है ?

उत्तर—रेल विकास निगम लिमिटेड

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को अब श्रेणी-1 मिनीरत्न से केंद्रीय

प्रश्न 7.दलाई लामा ने किस वर्ष का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से प्राप्त किया है ?

उत्तर—1959

दलाई लामा ने रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के सदस्यों से अपने आवास पर व्यक्तिगत रूप से 1959 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त किया

यह पुरस्कार दलाई लामा को अगस्त 1959 में फिलीपींस में रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन द्वारा दिया गया था

दलाई लामा के बड़े भाई ग्यालो थोंडेन ने अगस्त 1959 में फिलीपींस के मनीला में उनकी ओर से मैग्सेसे पुरस्कार स्वीकार किया था

वर्तमान में 14वें दलाई लामा तेनज़िन ग्यात्सो हैं जिनका जन्म 1935 में तिब्बत में हुआ था

1959 में वह चीनी शासन के खिलाफ एक असफल विद्रोह के बाद से भारत में निर्वासन में रह रहे हैं

प्रश्न 8.नैसकॉम के अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं ?

उत्तर—अनंत माहेश्वरी

प्रश्न 9.किस स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा है ?

उत्तर—शारजाह स्टेडियम

प्रश्न 10.हाल ही में भारत ने किस देश के साथ मिलकर ‘नेट जीरो’ इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है ?

उत्तर—UK

प्रश्न 11.स्वागत ( SWAGAT ) पहल का सम्बन्ध किस राज्य से है ?

उत्तर—गुजरात

प्रश्न 12.तटीय सुरक्षा अभ्यास “सागर कवच” का आयोजन किसने किया है ?

उत्तर—भारतीय तटरक्षक बल

भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिम बंगाल के तट पर 25-26 अप्रैल 2023 तक “सागर कवच” नामक संयुक्त तटीय सुरक्षा अभ्यास आयोजित किया गया

इस अभ्यास में भाग लिया :- भारतीय नौसेना, BSF, समुद्री पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस, CISF, वन विभाग, मत्स्य विभाग, सीमा शुल्क, हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स, MMD और विभिन्न खुफिया एजेंसियां

अभ्यास का उद्देश्य =

वर्तमान भू-राजनीतिक परिस्थितियों में सामुद्रिक खतरों का मूल्यांकन करना

पश्चिम बंगाल के तट पर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना

प्रश्न 13.वन अर्थ वन हेल्थ एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023 का आयोजन कहा किया जा रहा है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 14.दुनिया का दूसरा सबसे गहरा ब्लू होल किस महासागर में स्थित है ?

उत्तर—अटलांटिक महासागर

प्रश्न 15.हाल ही में आयोजित की गई SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता कौन करेंगे ?

उत्तर—राजनाथ सिंह


1 thought on “Current Affairs 2023 In Hindi 28 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर”

Leave a Comment