04 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में क्वाड वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की मेजबानी कौनसा देश करेगा ?

उत्तर- भारत


2.हाल ही में किस राज्य के शिक्षा विभाग ने ई गवर्नेस पोर्टल ‘समर्थ’ शुरू किया है ?

उत्तर- उत्तराखंड


3.हाल ही में किस देश को पछाड़ के भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है ?

उत्तर- ब्रिटेन



4.हाल ही में किस राज्य में स्कूल सप्ताह में एक बार बैगलेस होंगे ?

उत्तर- मध्य प्रदेश


5.हाल ही में किस राज्य ने वेंचराइज ग्लोबल स्टार्टअप चैलेंज लांच किया है ?

उत्तर- कर्नाटक


6.हाल ही में किस देश में सड़क का नाम एआर रहमान के नाम पर रखा गया है ?

उत्तर- कनाडा


7.हाल ही में अबू धाबी में 14वें भारत UAE संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता किसने की है ?

उत्तर- एस जयशंकर


8.हाल ही में Starbucks का अगला CEO किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर- लक्ष्मण नरसिम्हन


9.हाल ही में किसने पहली बार 15 पैसिफिक आइसलैंड कंट्री समिट’ की मेजबानी करने की घोषणा की है ?

उत्तर- अमेरिका


10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए 869 करोड़ रुपये का वितरण किया है ?

उत्तर- ओडिशा

Leave a Comment