Yeलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 28 february
प्रश्न 1.हाल ही में किसने सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
- खजुराहो नृत्य महोत्सव’ का 49वां संस्करण मध्य प्रदेश में हुआ है
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘इस्लाम नगर गाँव’ का नाम बदलकर जगदीशपुर किया है
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022′ का पांचवां संस्करण मध्य प्रदेश में शुरू हुआ है
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ‘लाडली बहना’ योजना की घोषणा की है
- मध्य प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना’ शुरू की है
प्रश्न 2.हाल ही में बायोएशिया समिट 2023 का 20वां संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है ?
उत्तर—हैदराबाद
प्रश्न 3.हाल ही में आयुष मंत्रालय अपना पहला चिंतन शिविर कहाँ आयोजित किया है ?
उत्तर—असम
- गुलाब चंद कटारिया ने असम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
- असम का नया DGP ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया है
- असम सरकार ने ‘मटियाबाग हवा महल’ का अधिग्रहण किया है
- ‘असम के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है
- पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
- असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
प्रश्न 4.हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने कहाँ पहली स्नो मैराथन का आयोजन किया है ?
उत्तर—जम्मू
प्रश्न 5.हाल ही में किसने 2023 का मार्कोनी पुरस्कार जीता है ?
उत्तर—हरि वालकृष्णन
- एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर 2022 का खिताब सज्जन जिंदल ने जीता है
- UNESCO शांति पुरस्कार से एंजेला मर्केल को सम्मानित किया गया है
- राखी कपूर ने ‘नाउ यू ब्रीथ’ के लिए गोल्डन बुक्स अवार्ड 2023 जीता है
- म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड 2023 जीता है
- अंबिकासुथन मंगड ने ‘ओडक्कुझल पुरस्कार’ जीता है
प्रश्न 6.हाल ही में किस देश के डेजर्ट फ्लैग VIII अभ्यास में भारतीय वायुसेना भाग लेगी ?
उत्तर—UAE
प्रश्न 7.हाल ही में किस देश ने छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
- जासूसी चिंताओं को लेकर ऑस्ट्रेलिया अपने कार्यालयों से चीनी कैमरे हटाएगा
- ऑस्ट्रेलिया ने अपनी करेंसी से ब्रिटिश राजशाही की तस्वीरें हटाने की घोषणा की है
- ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने खुद अपनी मूर्ति का अनावरण किया है
- वीना नायर को ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री परस्कार मिला है
प्रश्न 8.हाल ही में ‘राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का 14वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—बीकानेर
प्रश्न 9.हाल ही में विश्व NGO दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर—27 फरवरी
प्रश्न 10.हाल ही में FICCI ने किसे अपना महासचिव नियुक्त किया है ?
उत्तर—शैलेश पाठक
- किसने डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एश्योरेंस का पदभार आर एस रीन ने संभाला है
- संयुक्त राष्ट्र ने अफशां खान को कुपोषण समाप्त करने के अभियान हेतु प्रमुख पद पर नियुक्त किया है
- भारतीय टेलीफोन उद्योग के नए CMD राजेश राय नियुक्त हुए हैं।
- भारत के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल के रूप में राजीव रघुवंशी को नियुक्त किया गया है
- नीति आयोग का नया CEO बीवी आर सुब्रमन्यम को नियुक्त किया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में किस देश के क्राउन प्रिंस एंड्रे हेनरिक क्रिश्चियन चार दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं ?
उत्तर—डेनमार्क
प्रश्न 12.हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहाँ 19वें वार्षिक सीपीए सम्मेलन का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—सिक्किम
- सिक्किम के मुख्यमंत्री ने ‘मेरो रुख मेरो संतति’ नामक पहल शुरू की है
- सिक्किम सरकार ने अम्मा और बहिनी योजना की पहल की है
- सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री बी बी गुरुंग का निधन हुआ है
- 16 मई को सिक्किम स्थापना दिवस मनाया जाता है
प्रश्न 13.हाल ही में कहाँ मंदिर में अनुष्ठान कर्तव्यों को पूरा करने के लिए रोबोटिक हाथी पेश किया गया है ?
उत्तर—केरल
- मैनहोल साफ़ करने के लिए ‘रोबोटिक स्कैवेंजर्स’ का उपयोग करने वाला पहला राज्य केरल बना है
- क्षेत्रीय भाषा में निर्णय प्रकाशित करने वाला देश का पहला हाईकोर्ट केरल हाईकोर्ट बना है
- केरल ने पहली ‘राष्ट्रीय बीच सॉकर चैंपियनशिप 2023’ जीती है
प्रश्न 14.हाल ही में किसने निवेश के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए पहली 12U2 उप-मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजवानी की है ?
उत्तर—UAE
- UAE के प्रधानमंत्री ने अल मिनहाद शहर का नाम बदलकर ‘हिंद शहर’ किया है
- आर्टन कैपिटल द्वारा जारी दुनियां के सबसे मजबूत पासपोर्ट की सूची में UAE शीर्ष पर रहा है
- UAE ने पहली ग्लोबल मीडिया कांग्रेस की मेजबानी अबू धाबी में की है
- 41वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला UAE में हुआ है
- मालाबार गोल्ड्स ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के तहत UAE से 25Kg सोने का आयात किया है
- 22वां विश्व ब्लॉकचेन शिखर सम्मेलन दुबई में शुरू हुआ है
प्रश्न 15.हाल ही में पाकिस्तान ने वाहनों की आवाजाही के लिए किस देश से लगी तोरखम सीमा खोली है ?
उत्तर—अफगानिस्तान
- FATF’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है
- बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया है
- पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है