latest Current Affairs in Hindi 2022
सभी परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलते हैं आप सब लोगों को SSC, RAILWAY, MTS, UPSC, BPSC, BANKING
1.हाल ही में 2022 के सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?उत्तर—बारबरा मेटकाफ
2.हाल ही में जेवेलिन थ्रोअर डी पी मन ने नेशनल ओपन एथलेटिक्स कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर—स्वर्ण पदक
3.हाल ही में अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—अरुण बंसल
4.हाल ही में 12 डिफेंस एक्सपो कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—गांधीनगर
5.हाल ही में 22वां विश्व ब्लॉकचेन शिखर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—दुबई
6.हाल ही में किस देश ने निहोन्शु के लिए GI टैग पाने के लिए आवेदन किया है ?
उत्तर—जापान
7.हाल ही में किसने नए लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—भारती दास
8.हाल ही में किस देश में वैश्विक युवा जलवायु शिखर सम्मेलन शुरू होगा ?
उत्तर—बांग्लादेश
9.हाल ही में एशिया के सबसे बड़े ‘कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर—पंजाब
10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य के पहले सरकारी अंग्रेजी मीडियम कॉलेज का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—त्रिपुरा
11.हाल ही में वन्यजीव बोर्ड ने किस राज्य में नए बाघ अभ्यारण्य (रिजर्व) को मंजूरी दी है ?
उत्तर—मध्य प्रदेश
12.हाल ही में पेंशन भोगियों के लिए एकीकृत पोर्टल’ किसने लांच किया है ?
उत्तर—जितेन्द्र सिंह
13.हाल ही में कटि बिह त्यौहार किस राज्य में मनाया गया है ?
उत्तर—असम
14.हाल ही में भारत के किस शहर में ओमीक्रोन सबवेरिएंट BQ.1 का पहला मामला मिला है ?
उत्तर—पुणे