Current Affairs 2023 In Hindi : करेंट अफेयर्स 2023 इन हिंदी : 30 January

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 30 January

प्रश्न 1.हाल ही में लुप्त हो चुकी ‘स्वैलटेल तितली’ को भारत में किस राज्य में पहली बार देखा गया है ?

उत्तर—अरुणाचल प्रदेश

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में सियोल पुल का उद्घाटन किया है
  • प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट’ का उद्घाटन ईटानगर में किया है
  • अरुणाचल प्रदेश ने दुनियां की पहली ड्रोन मध्यस्थता पशुधन टीकाकरण सेवा शुरू की है

प्रश्न 2.हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने नेशनल लॉजिस्टिक पोर्टल (मरीन ) का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—सर्बानंद सोनोवाल

प्रश्न 3.हाल ही में केंद्र सरकार स्मारक मित्र योजना के तहत कितने स्मारकों को निजी क्षेत्र को सौंपेगी ?

उत्तर—1000

प्रश्न 4.हाल ही में किसे ICC इमर्जिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर 2022 चुना गया है ?

उत्तर—रेणुका सिंह

प्रश्न 5.हाल ही में ‘लाला लाजपत राय की जयंती कब मनाई गयी है ?

उत्तर—28 जनवरी

प्रश्न 6.हाल ही में लांच हुयी भारत की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन का नाम क्या है ?

उत्तर—इनकोवैक

प्रश्न 7.हाल ही में U19 Womens T20 World Cup किसने जीता है ?

उत्तर—भारत

प्रश्न 8.हाल ही में किसे डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय योगदान पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—सुनील कृष्णन

प्रश्न 9.हाल ही में राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर क्या किया गया है ?

उत्तर—अमृत उद्यान

प्रश्न 10.हाल ही में किस महिला क्रिकेटर को ICCअहिला क्रिकेटर ऑफ द इयर 2022 चुना गया है ?

उत्तर—नैट साइवर

  • ICC रैंकिंग में नंबर वन ODI टीम भारतीय टीम बनीं है
  • ODI क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने हैं
  • ICC मेंस टेस्ट टीम ऑफ़ ईयर 2022 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय ऋषभ पंत बने हैं
  • ICC मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022′ सूर्य कुमार यादव को नामित किया गया है

प्रश्न 11.हाल ही में किस देश के कप्तान ‘ह्यगो लोरिस ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया है ?

उत्तर—फ्रांस

प्रश्न 12.हाल ही में सिंधु जल संधि में संशोधन के लिए भारत ने किस देश को नोटिस जारी किया है ?

उत्तर—पाकिस्तान

  • FATF’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है
  • बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया है
  • पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है

प्रश्न 13.हाल ही में पूर्व माओवादियों के गढ़ ‘बूढ़ा पहाड़’ का दौरा करने… वाले पहले मुख्यमंत्री कौन बने हैं ?

उत्तर—हेमंत सोरेन

प्रश्न 14.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने 2023 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

उत्तर—5.8%

प्रश्न 15.हाल ही में किस भारतीय कवि राजनयिक को ब्राजील के हत्अ कादमी’ के संबंधित सदस्य के रूप में चुना गया है ?

उत्तर—अभय कुमार

  • टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
  • BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
  • ‘रत्न एवं आभूषण परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
  • ‘Bharat Pe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
  • सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
  • पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है

Leave a Comment