हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 27 January
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य में नोरोवायरस के दो मामलों की पुष्टि की गयी है ?
उत्तर—केरल
- केरल में विश्व का पहला ताड़ के पत्तों का पांडुलिपि संग्रहालय’ खोला गया है
- ‘केरल में भारतीय पुस्तकालय कांग्रेस का उद्घाटन किया गया है
- केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडल का कुलपति नियुक्त किया है
- केरल ने वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट में ‘रिस्पोंसिबल टूरिज्म ग्लोबल अवार्ड’ जीता है
- केरल सरकार स्टार्टअप्स को तकनीकी लाइसेंस लागत की प्रतिपूर्ति करेगा
- पूरे राज्य में सोने की एक सामान कीमत वाला राज्य केरल बना है
- केरल ने सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए केंद्र सरकार का पुरस्कार जीता है
- केरल सरकार ने एक लाख छात्रों को फुटबॉल प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है
प्रश्न 2.हाल ही में तकनीकी कार्य समूह पर FAO के सत्र में किसे उपाध्यक्ष चुना गया है ?
उत्तर—भारत
प्रश्न 3.हाल ही में छः दिवसीय भारत पर्व कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—दिल्ली
प्रश्न 4.हाल ही में किसे ICC मेंस T20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 नामित किया गया है ?
उत्तर—सूर्य कुमार यादव
प्रश्न 5.हाल ही में मध्य रेलवे के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—नरेश लालवानी
- टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
- BRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
प्रश्न 6.हाल ही में कौनसा देश ‘FIDE World चैंपियनशिप 2023’ की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—कजाकिस्तान
प्रश्न 7.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—26 जनवरी
प्रश्न 8.हाल ही में कौनसी फिल्म ऑस्कर 2023 में ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट- कैटेगरी’ में नॉमिनेट हुयी है ?
उत्तर—द एलिफेंट व्हिस्परर्स
प्रश्न 9.हाल ही में ODI क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज कौन बने हैं ?
उत्तर—मोहम्मद सिराज
प्रश्न 10.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 165 पशु चिकित्सा एंबुलेंस की शुरुआत की है ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
- अग्निकुल कॉसमॉस ने भारत का पहला निजी लांचपैड श्रीहरिकोटा में स्थापित किया है
- ISRO ने पहले निजी रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण श्री हरिकोटा से किया है
- आंध्र प्रदेश सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में फातिमा शेख पर एक पाठ शामिल किया है
प्रश्न 11.हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट’ से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन
प्रश्न 12.हाल ही में किसने ‘वीरगाथा 2.0’ प्रतियोगिता के 25 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया है ?
उत्तर—राजनाथ सिंह
प्रश्न 13.हाल ही में कौन पर्यावरण और जलवायु स्थिरता पर G-20 कार्य समूह बैठक की मेजबानी करेगा ?
उत्तर—बेंगलुरु
प्रश्न 14.हाल ही में प्रसार भारती ने किस देश के मीडिया प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—मिस्र
प्रश्न 15.हाल ही में आधुनिक सिंचाई प्रणाली वाली नारायणपुर लेफ्ट बैंक नहर का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—कर्नाटक
- केंद्र ने कर्नाटक में ‘कलासा बंडूरी परियोजना’ को मंजूरी दी है
- अमित शाह ने कर्नाटक के मांड्या में ‘मेगा डेयरी’ का उद्घाटन किया है
- कर्नाटक सरकार ने ‘खानाबदोश समुदायों’ के लिए विकास बोर्ड की स्थापना की है
- कर्नाटक सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है