Gk Today Current Affairs : 10 December 2022

Gk Current Affairs In Hindi / Gk Today Current Affairs / Gk Today Current Affairs In Hindi : जी के टुडे करंट अफेयर्स

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs In Hindi के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 10 December 2022 )

Gk Current Affairs 2022 In Hindi : 10 December 2022

प्रश्न 1.हाल ही में 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

उत्तर—गोवा

  • 53वां ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव’ गोवा में हुआ है
  • गोवा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री देवदर्शन यात्रा योजना’ का अनावरण किया है
  • अंतर्राष्ट्रीय लुसोफोन महोत्सव गोवा में आयोजित किया जाएगा
  • गोवा ने सिविल एयर नेविगेशन सेवा संगठन ‘एशिया प्रशांत सम्मेलन’ की मेजबानी की है
  • अक्टूबर 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में किया जाएगा

प्रश्न 2.हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला है ?

उत्तर—वीना नायर

प्रश्न 3.हाल ही में प्रकृति को बचाने के लिए कहाँ COP 15 शुरू हुआ है ?

उत्तर—कनाडा

  • कनाडा के कॉफ़ी और बेकरी उत्पादों के मशहर ब्रांड ‘टिम हॉर्टन्स’ ने भारत में आउटलेट खोले हैं
  • कनाडा में हैंडगन के कारोबार को सीमित करने के लिए नया विधेयक पेश किया गया है
  • कनाडा की लेखक रूथ ओजेकी ने 2022 का ‘विमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ जीता है

प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने सफाई कर्मचारी आयोग बनाने के लिए विधेयक को मंजूरी दी है ?

उत्तर—असम

  • पूर्वोत्तर के पहले ‘यूनानी चिकित्सा क्षेत्रीय केंद्र’ का उद्घाटन सिलचर में किया गया है
  • असम के मुख्यमंत्री ने ‘बाजरा मिशन’ की शुरुआत की है
  • ट्रीज बियोंड फारेस्ट कार्यक्रम’ असम में शुरू हुआ है
  • ‘कटि बिहू’ त्यौहार असम में मनाया गया है
  • गृह मंत्री अमित शाह ने असम में ‘पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है

प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने नौकरियों के लिए नया AI आधारित कौशल पोर्टल तैयार किया है ?

उत्तर—कर्नाटक

  • कर्नाटक में तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
  • देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
  • दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी हैं
  • प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
  • कर्नाटक सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए प्रतिदिन 10 मिनट का योग अनिवार्य किया है
  • बेंगलुरु की ‘नम्मा मेट्रो रेल’ ने व्हाट्सएप पर क्यूआर टिकट सेवा शुरू की है

प्रश्न 6.हाल ही में किस बैंक ने वित्तीय सुरक्षा पर EAG पुरस्कार जीता है ?

उत्तर—BOB

प्रश्न 7.हाल ही में किसने वाराणसी में यूनिवर्सल डे 2022 का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—आनंदीबेन पटेल

प्रश्न 8.हाल ही में आर्टन कैपिटल द्वारा जारी दुनियां के सबसे मजबूत पासपोर्ट की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर—UAE

  • UAE ने पहली ग्लोबल मीडिया कांग्रेस की मेजबानी अबू धाबी में की है
  • 41वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का शुभारम्भ UAE में हुआ है
  • मालाबार गोल्ड्स ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के तहत UAE से 25Kg सोने का आयात किया है
  • 22वां विश्व ब्लॉकचेन शिखर सम्मेलन दुबई में शुरू हुआ है

प्रश्न 9.हाल ही में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—ताशी राबस्तान

  • जम्मू कश्मीर में ऊधमपुर में तीन दिवसीय हथियार फायरिंग प्रतियोगिता संपन्न हुए हैं
  • भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया है
  • चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है
  • गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है
  • जम्मू कश्मीर में श्री नगर में लगभग तीन दशक के बाद पहला मल्टीप्लेक्स खुला है

प्रश्न 10.हाल ही में कृष्णा जी राव का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता

प्रश्न 11.हाल ही में बाजरा 2023 के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष का उद्घाटन समारोह कहाँ आयोजित किया गया है?

उत्तर—रोम

प्रश्न 12.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—09 दिसंबर

  • 01 Dec- विश्व Aids दिवस, BSF का 58वां स्थापना दिवस
  • 02 Dec- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस, विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस,गुलामी के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 03 Dec- विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 04 Dec- भारतीय नौसेना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय बैंक दिवस
  • 05 Dec- विश्व मृदा दिवस
  • 06 Dec- डॉ भीमराव अम्बेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनायी गयी हैं
  • 07 Dec- सशस्त्र सेना झंडा दिवस
  • 08 Dec- SAARC चार्टर दिवस

प्रश्न 13.हाल ही में फ़ोर्स द्वारा जारी दुनियां की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण कौनसे स्थान पर रहीं हैं ?

उत्तर—36वें

प्रश्न 14.हाल ही में एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध पर तीसरा वैश्विक उच्च स्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर—ओमान

प्रश्न 15.हाल ही में ITFI की पहली महिला अध्यक्ष कौन चनीं गयीं हैं ?

उत्तर—मेघना अहलावत

  • NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में शाजी केवी को नियुक्त किया गया है
  • भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड के नए CMD KV सुरेश कुमार बने हैं
  • राष्ट्रीय जैव विविधता आयोग का अध्यक्ष सी अचलेन्द्र रेड्डी को नियुक्त किया गया है
  • प्रीति सूदन को संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है
  • लक्ष्मी वेंकटेश को INTUC कर्नाटक का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
  • SEBI ने सुंदरमण राममूर्ति को BSE का नया MD&CEO घोषित किया है
  • अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है
  • IOA की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है
  • गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया है

Leave a Comment