Gk Today Current Affairs जी के टुडे करंट अफेयर्स (20 March)

Gk today current affairs जी के टुडे करंट अफेयर्स Gk today current affairs in hindiजी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

हेलो दोस्तों study doz में आपका स्वागत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk current affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और gk current affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी gk today current affairs in hindi ( 20 March 2022 )

1_हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कब मनाया गया हैं ?
 
उत्तर- 20 मार्च
 
2_ हाल ही में किस देश के खगोल वैज्ञानिक यूजीन पार्कर का निधन हुआ है ?
 
उत्तर- अमेरिका
 
3— हाल ही में किस IIT के परिसर एक मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
 
उत्तर- IIT मद्रास
 
4_हाल ही में फ्लिप्कार्ट हेल्थ प्लस के CEO कौन बने हैं ?
उत्तर- प्रशांत झावेरी 
 
5_हाल ही में भारतीय तट रक्षक पोत सक्षम को कहां कमीशन किया गया है ?
 
उत्तर- गोवा
 
6― हाल ही में किसने प्रमुख परीक्षणों के लिए अपना मेगा मून रॉकेट लॉन्च किया है ?
 
उत्तर- NASA
 
 
7_ हाल ही में 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला कहां शुरू हुआ है ?
 
उत्तर- फरीदाबाद
 
8_हाल ही में दुनियां का सबसे खुशहाल देश कौनसा बना है ?
 
उत्तर- फिनलैंड ?
 
9_हाल ही में किस राज्य के उपमुख्यमंत्री जिण्णु देव वर्मा ने बजट पेश किया है ?
 
उत्तर- त्रिपुरा 
 
10_हाल ही में किसने अंतरिक्ष में उपग्रह को नष्ट करने वाला लेजर हथियार विकसित किया है ?
 
उत्तर- चीन

Leave a Comment