जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 27 November 2022 )
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 26 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में किसे ‘कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार’ के लिए चुना गया है ?
उत्तर—वी अन्नामलाई
”गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
प्रश्न 2.हाल ही में ई गवर्नेस पर 25वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
भारतीय सेना ने श्री नगर में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया है
चिनाब व्हाइट वाटर राफ्टिंग महोत्सव जम्मू कश्मीर में हुआ है
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में पहाड़ियों को ST का दर्जा देने की घोषणा की है
जम्मू कश्मीर में श्री नगर में लगभग तीन दशक के बाद पहला
प्रश्न 3.हाल ही में ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—26 नवंबर
प्रश्न 4.हाल ही में किस राज्य सरकार ने दलित व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है ?
उत्तर—राजस्थान
भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया है
‘प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
“इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
राजस्थान सरकार ने पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के लिए हस्तशिल्प नीति 2022 शुरू की है
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में स्थित मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया है
“भगवान शिव की दुनियां की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण नाथद्वारा में किया गया है
IPS अधिकारी ‘उमेश मिश्रा’ राजस्थान के नए DGP बने हैं
5वां दक्षिण एशियाई ‘भूविज्ञान सम्मेलन’ जयपुर में हुआ है
प्रश्न 5.हाल ही में किसे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया हैं ?
उत्तर—वसुंधरा दोरेस्वामी
प्रश्न 6.हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे ‘निक्षय मित्र एम्बेसडर’ नियुक्त किया है ?
उत्तर—दीपा मलिक
प्रश्न 7.हाल ही में किस राज्य के सुल्तानपुर गाँव का नाम बदलकर राहुल नगरे किया गया है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
प्रश्न 8.हाल ही में कौनसा राज्य सीमावर्ती गाँवों के लिए एकीकृत विकास योजना शुरू करेगा ?
उत्तर—उत्तराखंड
उत्तराखंड हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट किया गया है
उत्तराखंड ने 19 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया है
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘लखपति दीदी मेले’ का शुभारम्भ किया है
उत्तराखंड के औली मिलिट्री स्टेशन में रक्षामंत्री ने ‘शस्त्र पूजा’ की है
रक्तदान अमृत महोत्सव में उत्तराखंड को दूसरा स्थान मिला है
स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम पहल उत्तराखंड ने शुरू की है
ऋषभ पंत’ को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है
उत्तराखंड सरकार ने प्रत्येक जिले में एक संस्कृत भाषी गावं विकसित करने का का निर्णय लिया है
प्रश्न 9.हाल ही में जारी ग्लोबल एम्पलॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—MIT
प्रश्न 10.हाल ही में विक्रम गोखले का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर—अभिनेता
प्रश्न 11.हाल ही में CDU के राज्य प्रेसीडियम में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
उत्तर—गुरदीप रंधावा
प्रश्न 12.हाल ही में किसे एशियाज इंस्पिरेशनल लीडर 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं ?
उत्तर—प्रशांत वाघ
प्रश्न 13.हाल ही में ISRO ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ले जाने के लिए PSLV-C54 राकेट को कहाँ से लांच किया है ?
उत्तर—श्रीहरिकोटा
प्रश्न 14.हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस 2023 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ?
उत्तर—मिस्र
प्रश्न 15.हाल ही में कर्नाटक सरकार ने किस राज्य के कन्नड़ स्कूलों को विशेष अनुदान देने की घोषणा की हैं ?
उत्तर—महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है
कोरोना के बाद नई कंपनियां खोलने में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है
महाराष्ट्र के रंजनगाँव में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित किया जाएगा
महाराष्ट्र सरकार ‘साइबर इंटेलीजेंस यूनिट’ स्थापित करेगी
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने ‘वंदे मातरम पहल’ शुरू की है
महाराष्ट्र सरकार ‘नीति आयोग’ जैसी एक संस्था की स्थापना करेगी