जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 25 November 2022 )
हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।
आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।
तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 25 November 2022 )
प्रश्न 1.हाल ही में ‘संगाई महोत्सव 2022’ किस राज्य में शुरू हुआ है ?
उत्तर—मणिपुर
पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों में मणिपुर लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा है
‘अमूर फाल्कन फेस्टिवल’ का 7वां संस्करण मणिपुर में मनाया गया है
इंफाल में आम लोगों की शिकायतों के लिए ‘सीएम द हैसी’ पोर्टल का शुभारम्भ हुआ है
खोंगजोम दिवस’ 23 अप्रैल को मणिपुर में मनाया गया है
पूर्वोत्तर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज (165 फीट) मणिपुर के विष्णुपुर जिले में फहराया गया है
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कैच द रेन कैम्पेन 2022 लांच किया है
प्रश्न 2.हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ’53 घंटे का चैलेन्ज’ शुरू किया है ?
उत्तर—अनुराग ठाकुर
प्रश्न 3.हाल ही में पूर्वोत्तर के पुलिस महानिदेशकों का 27वां सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ?
उत्तर—अगरतला
प्रश्न 4.हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने फेस आधारित eKYC शुरू की है ?
उत्तर—एयरटेल पेमेंट बैंक
प्रश्न 5.हाल ही में यूरोपीय संसद ने किस देश को ‘आतंकवाद प्रायोजक देश’घोषित किया है ?
उत्तर—रूस
अक्टूबर माह में भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता रूस बना है
FY-2023 में रूस भारत के पिग आयरन का सबसे बड़ा आयातक बना है
रूस भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना है
रूस ने पूर्व अमेरिकी सुरक्षा कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन को अपनी नागरिकता प्रदान की है
व्लादिमीर पुतिन की जीवनी ‘पुतिन हिज लाइफ एंड टाइम्स’ फिलिप शॉट द्वारा लिखी गयी है
प्रश्न 6.हाल ही में एलजी आसिम मुनीर’ किस देश के नए सेना प्रमुख बने हैं ?
उत्तर—पाकिस्तान
FATF’ ने पाकिस्तान को चार साल बाद ग्रे लिस्ट से हटाया है
बाबर आजम को ‘सितारा ए इम्तियाज सम्मान’ से सम्मानित किया गया है
पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है
पाकिस्तान की पहली महिला हिंदू उप पुलिस अधीक्षक मनीषा रोपेटा बनीं हैं
प्रश्न 7.हाल ही में भारतीय वायुसेना अभ्यास समन्वय 2022′ का आयोजन कहाँ कर रही है ?
उत्तर—आगरा
प्रश्न 8.हाल ही में किसने ‘RH200’ साउंडिंग रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया है ?
उत्तर—ISRO
प्रश्न 9.हाल ही में कहाँ के उपराज्यपाल ने वार्षिक युवा महोत्सव ‘सोनजल 2022 का उद्घाटन किया है ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
प्रश्न 10.हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार से नवाजा गया है ?
उत्तर—पूर्णिमा देवी बर्मन
‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है
अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है
फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुथाचन पुरस्कार के लिए चुना गया है
2022 के सर सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार से बारबरा मेटकाफ को सम्मानित किया गया है
प्रश्न 11.हाल ही में मूंगफली महोत्सव कडलेकाई परिशे’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर—कर्नाटक
कर्नाटक में ‘तीन ट्रांसजेंडर’ सरकारी स्कूल शिक्षक के रूप में चुने गये है
देश में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड इंटरेक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता कर्नाटक में है
दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाई गयी है
प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है
प्रश्न 12.हाल ही में भारत ने अग्नि III मिसाइल का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
उत्तर—ओडिशा
ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है
ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है
‘बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है
ओडिशा सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है
प्रश्न 13.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार बांग्लादेश से भागे “चिन कूकी’ समुदाय के 270 आदिवासियों को आश्रय प्रदान करेगी ?
उत्तर—मिजोरम
तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ आइजोल में हुआ है
चापचार कुट त्यौहार, जो कटपुई त्यौहार, मीमकुट, पॉलकुट त्यौहार’
जोरम मेगा फूड पार्क’ का उद्घाटन
20 फरबरी को राज्य दिवस मनाता है, अरुणाचल प्रदेश भी मनाता है
पुआलरंग वाइल्डलाइफ सेंचुरी
प्रश्न 14.हाल ही में किस बैंक ने पहला स्टीकर आधारित डेबिट कार्ड EXAM’FIRSTAP’ लांच किया है ?
उत्तर—IDFC FIRST बैंक
प्रश्न 15.हाल ही में अरिटापट्टी और मीनाक्षीपुरम किस राज्य का पहला जैव विविधता विरासत स्थल बना है ?
उत्तर—तमिलनाडु
तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है
तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है
तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है
Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है
तमिलनाडु की कैबिनेट ने ‘ऑनलाइन जुए को नियंत्रित करने की मंजूरी दी है