जी के टुडे करंट अफेयर्स ,Gk Today Current Affairs ( 26 November 2022 )

जी के टुडे करंट अफेयर्स, करंट अफेयर्स इन हिंदी (Gk Today Current Affairs, Current Affairs In Hindi) ( 26 November 2022 )

हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Gk Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तयारी करना चाहिए।

आपको स्टडी डोज़ पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का GK CURRENT AFFAIRS मिल जायेगा।

तो चलिए दोस्तों बहुत हो गयी बातें अब शुरू आज का जी के टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Gk Today Current Affairs In Hindi ( 26 November 2022 )

प्रश्न 1.हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक ‘नाउ यू ब्रीथ’ का विमोचन किया है ?

उत्तर—राखी कपूर

‘नलनाडा अनटिल वी मीट अगेन’ नामक पुस्तक गौतम बोरा ने लिखी है

विनिंग द इनर बैटल’ नामक पुस्तक शेन वॉटसन ने लिखी है

फ्रांसीसी लेखक रेने नाबा ने अपनी नई पुस्तक ‘न्यूक्लिरीजेशन ऑफ़ एशिया’ का विमोचन किया है

हरदीप सिंह पुरी ने ‘Delhi University: सेलिब्रेटिंग 100 ग्लोरियस इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी है

डॉ बिमल जालान ने ‘फ्रॉम डिपेंडेंस टू सेल्फ रिलायंस’ पुस्तक लिखी है

प्रश्न 2.हाल ही में कौन फुटबॉलर पांच वर्ल्ड कप में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं ?

उत्तर—क्रिस्टियानो रोनाल्डो

प्रश्न 3.हाल ही में किस देश ने ‘ओरियन अंतरिक्ष यान’ लांच किया है ?

उत्तर—अमेरिका

अमेरिका ने भारत को ‘करेंसी मोनिटरिंग लिस्ट’ से हटाया है

अरुणा मिलर ने अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के उपराज्यपाल का पद संभाला है

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने ‘विजिलेंट स्टॉर्म’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है

अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति’ जारी की

अमेरिका का हर्ट्सफील्ड जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनियां का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बना है

प्रश्न 4.हाल ही में भारत में पहली G20 शेरपा बैठक की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर—उदयपुर

प्रश्न 5.हाल ही में किसने बिसलेरी को 7000 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है ?

उत्तर—टाटा

प्रश्न 6.हाल ही में ‘ओलिव रिडले’ समुद्री कछुए किस राज्य के समुद्री तट पर देखे गये हैं ?

उत्तर—ओडिशा

ओडिशा सरकार ने राज्य को 2023 तक स्लम मुक्त बनाने की घोषणा की है

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षा पुरस्कार योजना’ की शुरुआत की है

ओडिशा सरकार ने 10 नवंबर को ‘बाजरा दिवस’ के रूप में मनाया है

‘बाजी राउत राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट’ का उद्घाटन ओडिशा में हुआ है

ओडिशा सरकार ने बच्चों के अनुकूल पुलिस थानों की घोषणा की है

प्रश्न 7.हाल ही में ‘AICTE के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ?

उत्तर—TG सीताराम

अरुण गोयल को ECI का चुनाव आयुक्त बनाया गया है

10A की ‘एथलीट कमीशन’ का अध्यक्ष मैरी कॉम को चुना गया है

गुजरात क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष धनराज परिमल नाथवानी को चुना गया है

‘सुमित्रा चरत राम पुरस्कार’ से उमा शर्मा को सम्मानित किया गया है

विनीत कुमार ने ‘खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग’ के CEO के रूप में कार्यभार संभाला है

प्रश्न 8.हाल ही में किसे FICCI द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर—राजेन्द्र पवार

‘गांधी मंडेला पुरस्कार’ से दलाई लामा को सम्मानित किया गया है

अजीत अंजुम और आरफा खानम को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान मिला है

फ्रांसीसी सरकार द्वारा अरुणा साईराम को शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

प्रसिद्ध मलयालम उपन्यासकार ए. सेतुमाधवन को एजुथाचन पुरस्कार के लिए चुना गया है

प्रश्न 9.हाल ही में 77% स्वीकृति के साथ विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कौन बने हैं ?

उत्तर—नरेंद्र मोदी

प्रश्न 10.हाल ही में ‘अनवर इब्राहिम’ ने किस देश के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर—मलेशिया

“कासिम जोमार्ट टोकायव’ को कजाकिस्तान का फिर से राष्ट्रपति चना गया है

‘स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति’ नतासा पर्क मुसर चुनीं गयीं

इजराइल के नए प्रधानमंत्री बेंजामिन नितन्याह बने हैं

लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं

UK के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बने हैं

उल्फ़ क्रिस्टर्सन स्वीडन के नए प्रधानमंत्री चने गये हैं

प्रश्न 11.हाल ही में ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर—25 नवंबर

प्रश्न 12.हाल ही में किस राज्य में पोस्ट हार्वेस्ट सेंटर और रूरल कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया है ?

उत्तर—त्रिपुरा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लांच किया है

त्रिपुरा सरकार ने ‘अर्न विद लर्न’ योजना शुरू की है

त्रिपुरा सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है

त्रिपुरा राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री चा श्रमि कल्याण प्रकल्प’ योजना शुरू किया है

प्रश्न 13.हाल ही में भारत के पहले ‘शिकार विरोधी कुत्ते’ का निधन हुआ है उसका नाम क्या है ?

उत्तर—जोरबा

प्रश्न 14.हाल ही में CDP की जलवायु कार्यवाही सूची में शीर्ष पर रहने वाला पहला दक्षिण एशियाई शहर कौनसा बना है ?

उत्तर—मुंबई

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य में 3 जिलों में 60 गाँवों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है ?

उत्तर—तमिलनाडु

तमिलनाडु के वन विभाग ने भारत का पहला एलीफेंट डेथ • ऑडिट फ्रेमवर्क पेश किया है

‘तमिलनाडु सरकार ने गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है

तमिलनाडु राज्य सरकार ने भारत का पहला स्लेंडर लोरिस अभ्यारण्य अधिसूचित किया है

Pegatron ने चेन्नई में iPhone का निर्माण शुरू किया है


Leave a Comment