29 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में ‘भारतीय रेलवे’ ने कितने स्टेशनों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाया है ?

उत्तर—497


2.हाल ही में मोहम्मद बिन सलमान किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं ?

उत्तर—सऊदी अरब


3.हाल ही में किसने ‘G20 शिखर सम्मेलन’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया है ?

उत्तर—नरेंद्र सिंह तोमर


4.हाल ही में देश के अगले ‘CDS’ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—अनिल चौहान


5.हाल ही में कहाँ लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन हुआ है ?

उत्तर—अयोध्या


6.हाल ही में किस देश के चैंपियन ‘इलियुड किपचोगे’ ने बर्लिन मैराथन में विश्व रिकॉर्ड बनाया है ?

उत्तर—केन्या


7.हाल ही में DRDO ने कहाँ वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?

उत्तर—ओडिशा


8.हाल ही में ‘ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज’ ने किसे अपना CEO नियुक्त किया है ?

उत्तर—रजनीत कोहली


9.हाल ही में किस राज्य ने ‘राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार’ में 08 पुरस्कार हांसिल किये है ?

उत्तर—मध्य प्रदेश


10.हाल ही में किस राज्य को ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन अवार्ड’ मिला है ?

उत्तर—उत्तराखंड


Leave a Comment