12 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दो दिवसीय ‘केंद्र राज्य विज्ञान कॉनक्लेव’ का उद्घाटन किया है ?

उत्तर—अहमदाबाद


2.हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किस राज्य के लिए नई तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है ?

उत्तर—कर्नाटक


3.हाल ही में अमेरिका के किस शहर में वायरस फैलने के कारण पोलियो पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गयी है ?

उत्तर—न्यूयॉर्क


4.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘फोर्जिंग मेटल : नृपेंद्र राव एंड द पेन्नार स्टोरी’ का विमोचन हुआ है ?

उत्तर—पवन सी लाल


5.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’ का अनावरण किया है ?

उत्तर—गुजरात


6.हाल ही में किस देश ने यूरोपीय देशों के लिए 02 अरब डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की है ?

उत्तर—अमेरिका


7.हाल ही में पीयूष गोयल ने कहाँ US इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित किया है ?

उत्तर—लॉस एंजिल्स


8.हाल ही में कृष्णम राजू का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—अभिनेता


9.हाल ही में विश्व का पहला संस्कार केंद्र राजस्थान के किस जिले में खोला जाएगा ?

 उत्तर—झुंझुनू


10.हाल ही में किसे बलूचिस्तान सरकार ने नसीराबाद जिले में पहली महिला उपायुक्त नियुक्त किया है ?

उत्तर—आयशा जेहरी


Leave a Comment