13 September 2022 Current Affairs

 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने वन शहीदों के आश्रितों के लिए मुआवजा बढाया है ?

उत्तर—कर्नाटक


2.हाल ही में कहाँ ‘पेंशन एट योर डोरस्टेप पहल’ शुरू की गयी है ?

उत्तर—मुंबई


3.हाल ही में किस देश ने खुद को ‘परमाणु संपन्न देश घोषित किया है ?

उत्तर—उत्तर कोरिया


4.हाल ही में ए. एन. शमसीर किस राज्य की विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गये हैं ?

उत्तर—केरल


5.हाल ही में PMLA अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—मुनीश्वर नाथ भंडारी


6.हाल ही में भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 17 ए के तीसरे स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ को कहाँ लांच किया है ?

उत्तर—मुंबई


7.हाल ही में भारत में क्वांटम कंप्यूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए किस IIT IBM के साथ साझेदारी की है ?

उत्तर—IIT मद्रास


8.हाल ही में ‘यूएस ओपन 2022 पुरुष एकल ख़िताब ‘ किसने जीता है ?

उत्तर—कार्लोस अल्कराज गार्फिया


9.हाल ही में केएन सिंह का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर—न्यायाधीश


10.हाल ही में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा MSME कॉन्क्लेव’ कहाँ शुरू हुआ है ?

उत्तर—कोटा


Leave a Comment