Best 30+ Political GK in Hindi – Political Science GK – Political GK

Political GK in Hindi| राजनीतिक से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल |Polity In Hindi

11. निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है –

A. प्रधानमंत्री
B. राष्ट्रपति
C. उपराष्ट्रपति
D. मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  

Ans. D = मुख्य निर्वाचन आयुक्त


12. लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है –

A. प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
B. यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करे
C. यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
D. यदि लोकसभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले
  

Ans. C = यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे


13. संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है ?

A. मंत्रिपरिषद
B. विधान परिषद्
C. न्यायपालिका
D.राज्य का मुखिया
  

Ans. A = मंत्रिपरिषद


15. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?

A. अनुच्छेद 76
B. अनुच्छेद 63
C. अनुच्छेद 148
D. अनुच्छेद 52
  

Ans. A = अनुच्छेद 76


15. राज्य विधानसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर संबंधित राज्य का राज्यपाल संविधान के किस अनुच्छेद के तहत एक व्यक्ति को सदस्यता के लिए नामांकित कर सकता है ?

A. अनुच्छेद 332
B. अनुच्छेद 330
C. अनुच्छेद 331
D. अनुच्छेद 333
  

Ans. D = अनुच्छेद 333


16. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद का निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा करने का प्रावधान संविधान में किया गया है ?

A. अनु. 69
B. अनु. 71
C. अनु. 68
D. अनु. 55
  

Ans. B = अनु. 71


17. किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है ?

A. 15
B. 10
C. 30
D. 7
  

Ans. D = 7


18. राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है –

A. भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
B. राज्यपाल की सिफारिश पर गृहमंत्री द्वारा
C. राज्यपाल की सिफारिश पर प्रधानमंत्री द्वारा
D. राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
  

Ans. D = राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा


19. लोकसभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है ?

A. जब वह चुनाव जीतने में असफल हो जाता है
B. जब वह कुछ मतदान के 1/4 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
C. जब वह कुछ मदतान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
D. जब वह कुछ मतदान के 1/5 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता
  

Ans. C = जब वह कुछ मदतान के 1/6 मत भी प्राप्त नहीं कर पाता


20. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C.A.G.) किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है ?

A. न संघ सरकार के लिए और न ही राज्य सरकार के लिए
B. संघ सरकार के लिए
C. राज्य सरकार के लिए
D. संघ तथा राज्य सरकार के लिए
  

Ans. D = संघ तथा राज्य सरकार के लिए



Leave a Comment