Best Daily Current Affairs Gk 2024

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Daily Current Affairs In Hindi में मिल जायेगा।

Daily Current Affairs
Current Affairs 2024 In Hindi करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Daily Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2024 In Hindi 06 January करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

06 January 2024 Daily Current Affairs

129
Created by Study Doz
04 October 2024 Best Daily Current Affairs

Daily Current Affairs Quiz Test 2024

Top 15 प्रश्न का उत्तर देना है आपको 🙏 धन्यवाद

1 / 15

हाल ही में किसे नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी' के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

2 / 15

हाल ही में adidas किस राज्य में अपना 'GCC' स्थापित करेगा ?

3 / 15

हाल ही में किसने अपना डायरेक्ट टू सेल स्टारलिंक उपग्रह लांच किया है ?

4 / 15

हाल ही में किस देश ने 'हिम तेंदुआ' को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है ?

5 / 15

हाल ही में डिजिटल शेंगेन वीजा जारी करने संघ देश कौनसा बना है ?

6 / 15

हाल ही में किस राज्य ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस घोषित किया है ?

7 / 15

हाल ही में कहाँ 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है ?

8 / 15

हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने 'रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना' को मंजूरी दी है ?

9 / 15

हाल ही में किसे AIRIA का नया अध्यक्ष नियक्त किया गया है ?

10 / 15

हाल ही में 'दुर्घटना हॉटस्पॉट' को मैप करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

11 / 15

हाल ही में BCCI ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है ?

12 / 15

हाल ही में किसे 2023 कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है ?

13 / 15

हाल ही में किस राज्य के वांचो शिल्प को GI टैग मिला है ?

14 / 15

हाल ही में किस राज्य में 'चंदूबी उत्सव, मनाया गया है ?

15 / 15

हाल ही में 'राष्ट्रीय पक्षी दिवस' कब मनाया गया है ?

Please Wait

Your score is

The average score is 48%

0%

ये भी पढ़े = Current Affairs 2023

69
Created by Study Doz
Best 30+ MP GK QUIZ, एमपी जीके क्विज

Political Science GK Quiz

इन सभी Exam में पूछे जाते है ये सब प्रश्न BIHAR DAROGA, SSC, CGL, BPSC, CHSL, UPSC, IAS,

1 / 30

लोकसभा अथवा विधान सभा के किसी चुनाव प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है ?

2 / 30

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?

3 / 30

किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद का निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा करने का प्रावधान संविधान में किया गया है ?

4 / 30

राज्य विधानसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं होने पर संबंधित राज्य का राज्यपाल संविधान के किस अनुच्छेद के तहत एक व्यक्ति को सदस्यता के लिए नामांकित कर सकता है ?

5 / 30

उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि कितने वर्ष की होती है ?

6 / 30

भारत का राष्ट्रपति अपना न्यायपत्र किसे सम्बोधित करता है ?

7 / 30

केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है ?

8 / 30

लोकसभा का विशवास मत प्राप्त किये बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्यक्ति है –

9 / 30

किस संसदीय समिति को प्राक्कलन समिति की जुड़वां बहन कहा जाता है ?

10 / 30

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कौन कार्यभार ग्रहण करेगा ?

11 / 30

भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ?

12 / 30

निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है –

13 / 30

भारत में लोकसभा का अध्यक्ष –

14 / 30

भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है ?

15 / 30

किसी भारतीय राज्य की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी –

16 / 30

निम्नलिखित में से किसको महाभियोग के बिना हटाया जा सकता है ?

17 / 30

भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ?

18 / 30

राज्य सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है –

19 / 30

किसी निर्वाचन के दौरान किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने की स्थिति में कितने दिनों के अंदर दूसरा प्रत्याशी खड़ा करना पड़ता है ?

20 / 30

भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे –

21 / 30

लोकसभा अध्यक्ष अपना पद कब खाली करता है ?

22 / 30

राज्यपाल निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति नहीं करता है ?

23 / 30

निम्नलिखित में से किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है ?

24 / 30

राष्ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है ?

25 / 30

स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?

26 / 30

भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C.A.G.) किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है ?

27 / 30

लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है –

28 / 30

लोकसभा में विश्वास मत प्राप्त करने के पहले ही त्यागपत्र देने वाले प्रधानमंत्री हैं –

29 / 30

संसदीय तंत्र में निम्नलिखित में से वास्तविक कार्यपालिका कौन है ?

30 / 30

भारत में संसदीय समिति प्रणाली की शुरुआत निम्नलिखित में से किसकी सिफारिश पर किया गया ?

Your score is

The average score is 45%

0%

Top 15 Today Current Affairs 2024

  1. हाल ही में किसे AIRIA का नया अध्यक्ष नियक्त किया गया है ?
  • शशि सिंह

2. हाल ही में किस राज्य के वांचो शिल्प को GI टैग मिला है ?

  • अरुणाचल प्रदेश

3. हाल ही में डिजिटल शेंगेन वीजा जारी करने संघ देश कौनसा बना है ?

  • फ्रांस

4. हाल ही में किसने अपना डायरेक्ट टू सेल स्टारलिंक उपग्रह लांच किया है ?

  • SpaceX

5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय पक्षी दिवस’ कब मनाया गया है ?

  • 05 जनवरी

6. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने ‘रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना’ को मंजूरी दी है ?

  • मध्य प्रदेश

7. हाल ही में किस राज्य ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस घोषित किया है ?

  • पश्चिम बंगाल

8. हाल ही में कहाँ 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है ?

  • गोवा

9. हाल ही में किस देश ने ‘हिम तेंदुआ’ को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है ?

  • किर्गिस्तान

10. हाल ही में adidas किस राज्य में अपना ‘GCC’ स्थापित करेगा ?

  • तमिलनाडु

11. हाल ही में किसे नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी’ के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

  • पी संतोष

12. हाल ही में किसे 2023 कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है ?

  • शीशेंद मुख्योपाध्याय

13. हाल ही में BCCI ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है ?

  • सुमित शर्मा

14. हाल ही में किस राज्य में ‘चंदूबी उत्सव, मनाया गया है ?

  • असम

15. हाल ही में ‘दुर्घटना हॉटस्पॉट’ को मैप करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?

  • पंजाब

ये भी पढ़े Current Affairs 2022


Leave a Comment