डेली करेंट अफेयर्स 2022 (Daily Current Affairs Hindi 2022): Today Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs in Hindi (19 October 2022)

हर परीक्षा से संबंधित प्रश्न मिलते हैं आपको SSC, RAILWAY, MTS, UPSC, BPSC,BANKING

1.हाल ही में विश्व में मछली के उत्पादन में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?


उत्तर—चीन

2.हाल ही में कौनसा राज्य कृषि और संबद्ध ग्रॉस वैल्यू आउटपुट में शीर्ष प्रदर्शनकर्ता के रूप में उभरा है ?


उत्तर—आंध्र प्रदेश

3.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को कितनी डिजिटल बैंकिंग इकाईयां समर्पित की हैं ?


उत्तर—75

4.हाल ही में उल्फ़ क्रिस्टर्सन किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गये हैं ?


उत्तर—स्वीडन

5.हाल ही में Paytm पेमेंट बैंक ने किसे अंतरिम CEO के रूप में नियुक्त किया है ?


उत्तर—दीपेन्द्र सिंह राठौर

6.हाल ही में ‘BCCI के 36वें अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

उत्तर—रोजर बिन्नी

7.हाल ही में किस देश के उपन्यासकार शेहान करुणातिलका के उपन्यास को 2022 का बुकर पुरस्कार मिला है ?


उत्तर—श्री लंका

8.हाल ही में टी20 विश्वकप में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने हैं ?


उत्तर—अयान खान

9.हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की 5वीं सभा का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?


उत्तर—नई दिल्ली

10.हाल ही में वी मुरलीधरन ने कहाँ ‘श्री चित्रसम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया है ?


उत्तर—केरल

11.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ ‘इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करेंगे ?


उत्तर—राजकोट

12.हाल ही में जारी UN की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा गरीब किस देश में हैं ?


उत्तर—भारत

13.हाल ही में गूगल ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?


उत्तर—असम

14.हाल ही में उर्वरकों पर एक ई पत्रिका ‘इंडियन एज’ का शुभारम्भ किसने किया है ?


उत्तर—नरेंद्र मोदी

15.हाल ही में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय में किसे सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है ?


उत्तर—हरियाणा


Leave a Comment