दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
आपके लिए 03 June Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs in Hindi Question Answer करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर—भारत
CAVA महिला चैलेंज कप 2023 का खिताब भारत ने जीता है
60% वैश्विक मातृ मृत्यु वाले 10 देशों की सूची में भारत शीर्ष पर रहा
श्री लंका के पर्यटन क्षेत्र में भारत ने शीर्ष स्थान हांसिल किया है
भारत ने म्यांमार में ‘सितवे बंदरगाह का संचालन शुरू किया है
ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर टेस्ट टीम भारत की टीम बनीं
यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भारत बना है
भारत वित्तीय ढाँचे में सुधार पर राष्ट्रमंडल समूह की अध्यक्षता करेगा
DGCA की रिपोर्ट के अनुसार दुनियां में सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत में है
प्रश्न 2.हाल ही में महिला कबड्डी लीग का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर—दुबई
प्रश्न 3.हाल ही में नई लिबरेशन वार गैलरी का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर—ढाका
प्रश्न 4.हाल ही में किसने विश्व मौसम विज्ञान संगठन की अध्यक्षता हांसिल की है ?
उत्तर—UAE
शारजाह पुलिस ने ‘स्टे इन चोर लेन’ अभियान शुरू किया
UAE की सरकार ने मशीन कैन सी 2023 शिखर सम्मेलन शुरू किया है
शारजाह स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया
UAE ने ‘1 Billion Meals Endowment’ अभियान लांच किया
सबसे बड़ी विदेशी एयरलाइन के रूप में एमिरेट्स एयरलाइन उभरी है
प्रश्न 5.हाल ही में एडगर्स रिंकेविक्स को कहाँ का राष्ट्रपति चुना गया है ?
उत्तर—लातविया
तियव इरदुगान तुर्की के फिर से राष्ट्रपति चुने गये हैं
इयोनिस सरमास को ग्रीस का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया
लुडोविट ओडोर ने स्लोवाकिया के केयरटेकर प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है
संतियागो पेना’ ने पराये के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है
मिगेल डियास कानेल को दूसरे कार्यकाल के लिए क्यूबा के राष्ट्रपति के रूम में चुना गया
प्रश्न 6.हाल ही में किसने PM स्वानिधि मोबाइल एप लांच किया है ?
उत्तर—हरदीप सिंह पुरी
प्रश्न 7.हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘रिंगसाइड’ का विमोचन हुआ है ?
उत्तर—डॉ विजय दर्डा
आदित्य भूषण की पुस्तक ‘गट्स ए अमाइट ब्लडवाब: द अंशुमान गायकवाड नैरेटिव’ का विमोचन हुआ है
आदित्य भूषण की पुस्तक मट्स ए अमाइट ब्लडवायद अंशुमान गायकवाड नैरेटिव’ का विमोचन हुआ
रस्किन बांडने द गोल्डन इयर्स’ नामक पुस्तक लिखी
गौरी खान ने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ लांच की है
प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य में दुनियां का पहला 3D प्रिंटेड हिंदू मंदिर बन रहा है ?
उत्तर—तेलंगाना
तेलंगाना सरकार ने सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की
तेलंगाना ने PMJDY का 100% कवरेज हांसिल किया है
तेलंगाना सरकार ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के लिए साहस पहल शुरू की
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गीता कर्मिकुला बीमा योजना’ शुरू की
दुनियाँ का सबसे समय का पाबंद एअरपोर्ट (GMR हैदराबाद बन गया है
तेलंगाना ने राज्य रोबोटिक्स फ्रेमवर्क’ लांच किया है
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टॉवर’ की आधारशिला रखी
प्रश्न 9.हाल ही में पहली प्रीमियर हैंडबॉल लीग कहाँ शुरू होगी ?
उत्तर—जयपुर
प्रश्न 10.हाल ही में किसने SAIL के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—अमरेंद प्रकाश
प्रवीण K श्रीवास्तव ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली
वर्मिंघम के पहले भारतीय मूल के लॉर्ड मेयर चारत लाल चुने गये हैं
कर्नाटक बैंक ने MD&CEO के रूप में श्रीकृष्णन हरिहर सरमा को नियुक्त किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन का बाहरी लेखा परीक्षक गिरीश चन्द्र मुर्मू को चुना गया है
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में अंगशुमाली रस्तोगी को भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया
प्रश्न 11.हाल ही में तेलंगाना स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—02 जून
ये भी पढ़े Current Affairs 2023
प्रश्न 12.हाल ही में किस IIT ने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग के लिए HCL टेक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर—IIT खड़गपुर
जानिया में पहला IIT मद्रास का कैंपस खुलेगा
इजराइल और भारत ने IIT मद्रास में जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए भागीदारी की
Google ने IIT मद्रास AI अनुसंधान केंद्र में 01 मिलियन डॉलर का निवेश किया
IIT मद्रास ने पानी के नीचे संचार के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी की
IIT कानपुर ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ किया
प्रश्न 13.हाल ही में फुकोट करनाली हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए भारत किस देश के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—नेपाल
भोटो जात्रा उत्सव नेपाल में मनाया गया है
नेपाल में 2025 को विशेष पर्यटन वर्ष के रूप में मनाया जाएगा
ACC मेंस प्रीमियर कप नेपाल ने जीता है
नेपाल में ‘जीतगढ़ी पर्व मनाया गया है
नारायण प्रसाद सऊद ने नेपाल के नए विदेशमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है
नेपाल इंटरनेशनल विग कैट एलायंस का संस्थापक सदस्य बना है
प्रश्न 14.हाल ही में विकासी विसाकम 2023 कहाँ मनाया जाएगा ?
उत्तर—तमिलनाडु
ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने जापान के साथ समझौता किया है
भारत के सबसे बड़े स्काईवॉक पुल का उद्घाटन तमिलनाडु में हुआ
RBI के अनुसार तमिलनाडु लगातार तीसरे साल बाजार उधारी में शीर्ष पर रहा है
तमिलनाडु के मनामदुराई मिटटी के बर्तनों को GI टैग मिला है
तमिलनाडु के ‘कुंचमी को GI टैग मिला
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने MSME के लिए मेगा पंजीकरण अभियान शुरू किया है ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश ने जीती है
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का तीसरा संस्करण उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में नाथ कॉरिडोर’ विकसित होगा
कन्नौज में इंटरनेशनल अरोमा पार्क का फेज-1 पुरा हुआ