दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का Best Daily Current Affairs Gk 14 January 2024 में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Daily Current Affairs Gk 2024 के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Daily Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2024 In Hindi 14 January करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
Daily Current Affairs Gk 14 January 2024
ये भी पढ़े = Current Affairs 2023
Current Affairs 2024 In Hindi 14 January
1. हाल ही में किसे मरणोपरांत तेनजिंग नोर्गे सम्मान प्रदान किया गया है ?
- सविता कंसवाल
2. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की। गिरावट हुयी है ?
- 1.9%
3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 14 नई लाइब्रेरियों का उद्घाटन किया है ?
- पंजाब
4. हाल ही में एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान ने कौनसा पदक जीता है ?
- कांस्य पदक
5. हाल ही में किसने ‘भारत से ग्राफिक डिज़ाइन के लिए प्रेरणाएं’ नामक पुस्तक लिखी है ?
- जया जेटली
6. हाल ही में 12 जनवरी को कहाँ विश्व तमिल प्रवासी दिवस मनाया गया है ?
- चेन्नई
7. हाल ही में किस राज्य ने सांगली जिले में नया आटपाडी संरक्षण रिजर्व घोषित किया है ?
- महाराष्ट्र
8. हाल ही में जलवायु शिखर सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया है ?
- मुंबई
9. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौनसा बना है ?
- बर्नीहाट
10. हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान में वाटरबर्ड जनगणना में पक्षियों की उपस्थिति दर्ज की गयी है ?
- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
11. हाल ही में ‘दक्षिणी नौसेना कमान’ के चीफ ऑफ़ स्टाफ कौन बने है ?
- उपल कुंडू
12. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं के लिए युवानिधि योजना शुरू की है ?
- कर्नाटक
13. हाल ही में किस देश ने उत्तर कोरिया पर खुफिया जानकारी जुटाने के लिए उपग्रह लांच किया है ?
- जापान
14. हाल ही में IMF ने किस देश को राहत पैकेज के तहत 700 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी हैं ?
- पाकिस्तान
15. हाल ही में युक्रेन और किस देश ने महत्वपूर्ण सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
- ब्रिटेन