हेलो दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi : 29 January
प्रश्न 1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है ?
उत्तर—छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी अब पुरानी, नई पेंशन योजना में से एक का चयन कर सकते हैं
- छत्तीसगढ़ के ‘निजात अभियान’ को IACP 2022 पुरस्कार मिला है
- छत्तीसगढ़ सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता किया है
- छत्तीसगढ़ सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में ‘पंचायत अधिकारों के विस्तार को लागू किया है
- CFR अधिकारों को मान्यता देने वाला दूसरा राज्य छत्तीसगढ़ बना है
प्रश्न 2.हाल ही में ‘राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस’ कहाँ शुरू हुयी है ?
उत्तर—अहमदाबाद
प्रश्न 3.हाल ही में एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन कहाँ होगा ?
उत्तर—बेंगलुरु
प्रश्न 4.हाल ही में किसने ‘शी फीड्स द वर्ल्ड’ कार्यक्रम शुरू किया है ?
उत्तर—पेप्सिको फाउंडेशन
प्रश्न 5.हाल ही में कहाँ प्रवासियों का पहला सर्वेक्षण शुरू किया गया है ?
उत्तर—झारखंड
- 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया गया है
- बाल विवाह के मामले में सबसे ख़राब स्थिति झारखंड की है
- ”खाद्य सुरक्षा एटलस’ वाला तीसरा राज्य झारखंड (बिहार और ओडिशा के बाद) बना है
- झारखंड सरकार ने ब्रिटिश उच्चायोग के साथ छात्रवृत्ति समझौता किया है
- जून माह की रर्बन मिशन डेल्टा रैंकिंग में झारखंड शीर्ष पर रहा है
- तंबाकू नियंत्रण के लिए झारखंड को WHO पुरस्कार मिला है
- झारखंड का जामताड़ा जिला हर गाँव में पुस्तकालय वाला पहला जिला बना है
- ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’ झारखंड में शुरू हुयी है
प्रश्न 6.हाल ही में तीसरा ‘वार्षिक ऑरेंज फेस्टिव 2023’ कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर—कोहिमा
प्रश्न 7.हाल ही में ‘डेटा गोपनीयता दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर—28 जनवरी
प्रश्न 8.हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सांस्कृतिक सहयोग पर पांच साल के लिए समझौता किया है ?
उत्तर—मिस्र
प्रश्न 9.हाल ही में तीसरे इंटरपोलयंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर—नई दिल्ली
प्रश्न 10.हाल ही में JP मॉर्गन घेस को किसे CEO के रूप में नियुक्त करने के लिए RBI की मंजूरी मिली है ?
उत्तर—प्रबदेव सिंह
- टाटा ट्रस्ट का CEO सिद्धार्थ शर्मा को नियुक्त किया गया है
- PRO में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी सुरभि जखमोला बनीं हैं
- ‘रत्न एवं आभूषण परिषद’ के चेयरमैन संयम मेहरा चुने गये हैं
- *BharatPe’ ने CEO के रूप में नलिन नेगी को नियुक्त किया है
- सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी शिवा चौहान बनीं हैं
- पंकज मोहन ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली हैं
प्रश्न 11.हाल ही में भारत ने 12 से अधिक चीते लाने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?
उत्तर—दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 12.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी भगवान देव नारायण जी के 111 वें अवतरण महोत्सव को कहाँ संबोधित करेंगे ?
उत्तर—राजस्थान
- भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ‘शत्रुनाश अभ्यास’ का आयोजन राजस्थान में किया गया हैं
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में राजस्थान का झुंझुनू जिला शीर्ष पर रहा है
- इंडिया स्टोनमार्ट इंटरनेशनल एक्जीबिशन’ के 11वें संस्करण की मेजबानी जयपुर करेगा
प्रश्न 13.हाल ही में कहाँ वॉक्सेन यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के लिए प्रोजेक्ट एस्पिरेशन लांच किया है ?
उत्तर—तेलंगाना
- तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के रूप में अंजनी कुमार ने पदभार ग्रहण किया हैं
- तेलंगाना में नीम के पेड़ों की पत्तियां डाइबैक रोग से प्रभावित पाई गयीं हैं
- तेलंगाना सरकार ने ‘कांटी वेलुगु योजना’ को फिर से लांच किया हैं
- हैदराबाद ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है
- तेलंगाना सरकार ने ‘आसरा पेंशन’ शुरू की है
- तेलंगाना सरकार अनुसूचित जाति के आरक्षण को 6% से बढाकर 10% करेगी
- भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय तेलंगाना में स्थापित होगा
प्रश्न 14.हाल ही में UNESCO ने किस देश के ओडेसा को डेंजर साइट में एक विश्व धरोहन घोषित किया है ?
उत्तर—यूक्रेन
प्रश्न 15.हाल ही में कौनसी राज्य सरकार प्रकृति और पक्षी महोत्सव संस्करण की मेजबानी करेगी ?
उत्तर—उत्तर प्रदेश
- वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI से ‘ईट राइट स्टेशन’ का प्रमाणपत्र मिला है
- उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर’ लक्ष्मी सिंह बनीं हैं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने रामायण और महाभारत सर्किट बनाने का निर्णय लिया है
- 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी उत्तर प्रदेश करेगा