दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 31 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर—नवीन जिंदल
- यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास एट डेलास में जिन्दल का छात्र जीवन उपलब्धियों से भरा रहा ये स्टूडेंट गवर्नमेंट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों रहे और उन्हें वर्ष के छात्र नेता का सम्मान भी प्रदान किया गया
प्रश्न 2.अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को किसने ख़रीदा है ?
उत्तर—फर्स्ट सिटीजन बैंक
प्रश्न 3.पासपोर्ट सूचकांक के नवीनतम अपडेट के अनुसार, वर्ष 2023 में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर—144th
- पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी मोबिलिटी सूचकांक में भारत 144 वें स्थान पर रहा
- 2023 में भारत का गतिशीलता स्कोर (mobility score) 70 है जो कि पिछले वर्ष 73 था
- भारत की रैंकिंग में भी इस साल अब तक छह स्थानों की गिरावट आई है, पिछली साल भारत 138वें स्थान पर था
- 1st- UAE
- 2nd -स्वीडन
- 3rd -जर्मनी
प्रश्न 4.हाल ही में ICG ने कहां पर ‘Re- SAREX’ अभ्यास किया ?
उत्तर—आंध्र प्रदेश
- भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने आंध्र प्रदेश में Re- SAREX अभ्यास किया
- कहाँ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में
- क़ब 28-29 मार्च 2023
- उद्देश्य एक वास्तविक समयमें समुद्री संकट परिदृश्य का अनुकरण करना और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान के लिए खोज और बचाव (SAR) करना.
- Indian Coast Guard : स्थापना 1942, मुख्यालय नई दिल्ली, महानिदेशक वीरेंद्र – सिंह पठानिया, Motto वयम् रक्षाम
प्रश्न 5.कैप्टिव रोजगार पहल की शुरुआत किस योजना के तहत की गई है ?
उत्तर—दीन दयाल उपाध्याय कौशल योजना
प्रश्न 6.हाल ही में किसे प्रीमियर लीग हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया ?
उत्तर—सर एलेक्स फर्ग्यूसन और आर्सिन वेंगर
- सर एलेक्स फर्ग्यूसन और आसन वेंगर को प्रीमियर लीग हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया
- यह पहली बार है जब मैनेजरों को इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है।
- एलेक्स फर्ग्युसन ने अपने 26 वर्षीय कार्यकाल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 13 प्रीमियर लीग खिताब जीताया. ये प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं.
प्रश्न 7.SCO के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की मेजबानी किसने की है ?
उत्तर—भारत
- बैठक की अध्यक्षता NSA अजीत डोभाल ने की है
- उन्होंने कहा कि आतंकवाद अपने सभी रूपों में और इसका वित्तपोषण अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है
प्रश्न 8.T-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने ?
उत्तर—शाकिब अल हसन
प्रश्न 9.हाल ही में विमोचित पुस्तक ‘बासु चटर्जी एंड मिडिल आफ द रोड सिनेमा’ के लेखक कौन है ?
उत्तर—अनिरुद्ध भट्टाचार्य
प्रश्न 10.एशियाई हॉकी महासंघ ने किसे दो साल के लिए भारत से एथलीट एंबेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर—सलीमा टेटे
- भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर सलीमा टेटे को एशियाई हॉकी महासंघ ने दो साल के लिए भारत से एथलीट एंबेसडर नियुक्त किया है
- सलीमा टेटे को 2022 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 24 मार्च, 2023 को AHF इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर (महिला) पुरस्कार मिला
प्रश्न 11.हाल ही में किस राज्य के “कांगड़ा चाय” को यूरोपीय GI टैग दिया गया ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 12.३0 मार्च 2023 को किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर—राजस्थान
प्रश्न 13.हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने दूध में मिलावट का पता लगाने हेतु पॉकेट फ्रेंडली डिवाइस विकसित किया ?
उत्तर—IIT मद्रास
प्रश्न 14.हाल ही में भारतीय वाणिज्य और उद्योग संघ (ASSOCHAM) के नए अध्यक्ष कौन बनाए गए ?
उत्तर—अजय सिंह
प्रश्न 15.शिक्षा मंत्रालय ने पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री योजना के लिए कितने स्कूलों का चयन किया है ?
उत्तर—9,000
- शिक्षा मंत्रालय ने पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री योजना के लिए 9,000 स्कूलों का चयन किया है
- इन स्कूलों को केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों सहित 2.5 लाख सरकारी स्कूलों से चुना गया है
- पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री योजना:
- पीएम श्री स्कूल एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र पद्धति के माध्यम से शिक्षा प्रदान करेंगे