दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 29 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 29 May करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में खान मंत्रालय किस IIT के सहयोग से ‘माइनिंग स्टार्टअप समिट’ का आयोजन करेगा ?
उत्तर—IIT मुंबई
इजराइल और भारत ने IIT मद्रास में जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए भागीदारी की
Google ने IIT मद्रास AI अनुसंधान केंद्र में 01 मिलियन डॉलर का निवेश किया
IIT मद्रास ने पानी के नीचे संचार के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए DRDO के साथ साझेदारी की
प्रश्न 2.हाल ही में चर्चा में रहा सेंडाई फ्रेमवर्क किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
उत्तर—आपदा जोखिम
प्रश्न 3.हाल ही में किसने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक की अध्यक्षता की है ?
उत्तर—नरेंद्र मोदी
प्रश्न 4.हाल ही में सामरिक परमाणु हथियार परियोजन पर रूस और किस देश ने दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—बेलारूस
प्रश्न 5.हाल ही में किस राज्य में हमार सुघघर लाइका अभियान शुरू किया गया ?
उत्तर—छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आकाशवाणी ने गोंडी बोली में साप्ताहिक बुलेटिन जारी किया है
छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को त्यौहार मनाने के लिए अनुदान देने की घोषणा की
विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है
छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है
प्रश्न 6.हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कितने रुपये का विशेष सिक्का जारी किया है ?
उत्तर—75
प्रश्न 7.हाल ही में अमेरिका ने किस देश के साथ रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—पापुआ न्यू गिनी
प्रश्न 8.हाल ही में उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच शुरू हुयी है ?
उत्तर—दिल्ली और देहरादून
प्रश्न 9.हाल ही में City of Dead’ चर्चा में है यह किस देश में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है ?
उत्तर—मिस्र
प्रश्न 10.हाल ही में कर्नाटक बैंक ने किसे MD&CEO के रूप में नियुक्त किया ?
उत्तर—श्रीकृष्णन हरिहर सरमा
आर दिनेश को 2023-24 के लिए CII अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
सुमन शर्मा ने UPSC सदस्य के रूप में शपथ ली है
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया’ के नए चेयरपर्सन हर्ष जैन बने हैं
S वैद्यनाथन को मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया
प्रश्न 11.हाल ही में ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए कितनी इनामी राशि की घोषणा की है ?
उत्तर—31.4 करोड़ रुपये
ये भी पढ़े 26 May Current Affairs
प्रश्न 12.हाल ही में ख़बरों में रहा व्लादिवोस्तोक बंदरगाह किस देश में स्थित है ?
उत्तर—रूस
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने एक पुस्तक ‘गीता आचरन एक अभ्यासी का दृष्टिकोण का विमोचन किया है ?
उत्तर—ओडिशा
ओडिशा के कपिलेश्वर मंदिर को ASI की संरिक्षित स्मारकों की सूची में शामिल किया जा रहा है
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्टेट डैशबोर्ड और CM डैशबोर्ड लांच किया
काँध जनजाति द्वारा ओडिशा में ‘बिहान मेला’ मनाया गया है
ओडिशा सरकार ने ‘आदर्श कॉलोनी पहल’ लांच की है
बिहार के बाद ओडिशा में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है
प्रश्न 14.हाल ही में केंद्र सरकार ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण करने के लिए कितने राज्यों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—06
प्रश्न 15.हाल ही में किस देश ने एशियाई उत्पादन पर निर्भरता को कम करने के लिए सेमी कंडक्टर रणनीति का अनावरण किया है ?
उत्तर—UK
UK ने लाखों फोन पर आपातकालीन अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया
UK ने Illegal Migration Bill पेश किया है
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को UK के द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर से सम्मानित किया गया