Current Affairs 2023 In Hindi 25 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।

Current Affairs 2023 In Hindi 25 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 25 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर

प्रश्न 1.हाल ही में किसे BEML लिमिटेड के CMD के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर—शांतनु रॉय

प्रश्न 2.तीरंदाजी वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने कितने मेडल जीते हैं ?

उत्तर—4

  • तुर्की के एंटाल्पा में आयोजित तीरंदाजी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के पदक विजेताओं के नाम :
  • ज्योति सुरेखा वेनम और ओजस प्रवीन देवताले कंपाउंड मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक
  • अतानु दास, धीरज बोम्मादेवरा और तरुणदीप राय- पुरुष रिकर्व टीम रजत पदक
  • धीरज बोम्मादेवरा पुरुष इंडिविजुअल रिकर्व कांस्य पदक

प्रश्न 3.हाल ही में किस देश ने लाखों फोन पर आपातकालीन अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया है ?

उत्तर—uk

प्रश्न 4.राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर—24 April

  • 2023 का विषय ‘सतत पंचायतः स्वस्थ, जल पर्याप्त, स्वच्छ और हरित गांवों का निर्माण’ है
  • यह दिन राष्ट्रीय स्थानीय स्वशासन और लोकतांत्रिक
  • विकेंद्रीकरण को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है
  • 1957 में बलवंतराय मेहता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया इस समिति ने लोकतांत्रिक सत्ता के विकेंद्रीकरण की सिफारिश की

प्रश्न 5.हाल ही में किस देश ने ‘1 Billion Meals Endowment’ अभियान लांच किया है ?

उत्तर—UAE

प्रश्न 6.टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने किसे अपना सीईओ और एमडी नियुक्त किया है ?

उत्तर—रणधीर ठाकुर

  • परीक्षा संजीवनी : हाल ही में की गई नियुक्तियां
  • एस. एस. दुबे ने नए लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला
  • राजेश मल्होत्रा को PIB का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया
  • शैलेश पाठक बने फिक्की के महासचिव

प्रश्न 7.हाल ही में HSBC इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?

उत्तर—विराट कोहली

प्रश्न 8.एक पंचायत, एक खेल का मैदान परियोजना किस राज्य में शुरू की गई है ?

उत्तर—केरल

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लक्ष्य के साथ कल्लिक्कड़ में ‘एक पंचायत, एक खेल का मैदान परियोजना शुरू की
  • परीक्षा संजीवनी : केरल महत्वपूर्ण तथ्य
  • केरल स्टेट इनलैंड नेविगेशन कॉरपोरेशन (KSINC) ने सौर ऊर्जा से चलने वाली टूरिस्ट नाव सूर्यवंश लॉन्च की है
  • केरल में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया अटुकल पोंगल

प्रश्न 9.हाल ही में भारत और किस देश ने हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर—गुयाना

  • गुयाना के बारे में =
  • राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली
  • राजधानी: जॉर्जटाउन
  • मुद्रा: गयानीज़ डॉलर (GS)
  • प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि थे
  • प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023 इंदौर, मध्यप्रदेश में आयोजित किया गया था

प्रश्न 10.हाल ही में कहाँ खोंगजोम दिवस’ मनाया गया है ?

उत्तर—मणिपुर

  • मणिपुर के मुख्यमंत्री ने ‘हुन थडी संस्कृतिक उत्सव’ का उद्घाटन किया
  • मणिपुर के राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है
  • पांच दिवसीय शांग उत्सव’ मणिपुर में मनाया गया
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 120 फीट ऊंची पोलो प्रतिमा’ का उद्घाटन मणिपुर में किया है
  • मणिपुर में गान नगाई उत्सव’ मनाया गया है

प्रश्न 11.हाल ही में T-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं ?

उत्तर—केएल राहुल

प्रश्न 12.हाल ही में कहाँ स्कूल में भोजन की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए AI मशीन स्थापित की गयी है ?

उत्तर—महाराष्ट्र

प्रश्न 13.PM मोदी ने किसे सार्वजनिक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किया है ?

उत्तर—पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान

  • यह पुरस्कार आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग को प्रतिष्ठित पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए नवाचार- केन्द्रीय’ श्रेणी में प्रदान किया गया

पीएम गति शक्ति पहल / PM Gati Shakti Initiative:- इसे विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों को मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के लिए 13 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था

प्रश्न 14.मलेरिया उन्मूलन पर एशिया पैसिफिक लीडर्स कॉन्क्लेव का आयोजन कहां किया गया है ?

उत्तर—नई दिल्ली

प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है ?

उत्तर—मध्य प्रदेश


Leave a Comment