दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 24 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 24 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में कौनसा IIT तंजानियां में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा ?
उत्तर—IIT मद्रास
प्रश्न 2.गंगा पुष्करालु त्योहार का अयोजन कहा किया जा रहा है ?
उत्तर—वाराणसी
- भारत में मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हर 12 साल में एक बार मनाया जाने वाला त्योहार गंगा पुष्करा इस साल 22 अप्रैल से 3 मई तक वाराणसी में गंगा नदी किनारे मनाया जा रहा है।
प्रश्न 3.हाल ही में JioCinema ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
उत्तर—रोहित शर्मा
- Luxor के ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली बने हैं
- Piacom18 के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को नियुक्त किया गया
- जियोसिनेमा के ब्रांड एम्बेसडर सूर्यकुमार यादव बने हैं
- पेप्सी ने रणवीर सिंह को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
प्रश्न 4.एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का पहला विदेशी कार्यालय कहा खोला जायेगा ?
उत्तर—अबूधाबी
प्रश्न 5.हाल ही में नारायण प्रसाद सऊद ने किस देश के नए विदेशमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है ?
उत्तर—नेपाल
- नेपाल’ के नए राष्ट्रपति रामचंद्र पाँडेला चुने गये हैं
- CEC राजीव कुमार को नेपाल के चुनाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया
- क्रिकेटर मनोज प्रभावार को ‘नेपाल क्रिकेट टीम’ का मुख्य कोच नियुक्त किया गया
प्रश्न 6.हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस देश से 300 मिलियन डॉलर के हथियार खरीदे ?
उत्तर—अमेरिका
प्रश्न 7.हाल ही में किस की विधान सभा में फैक्ट्री (संशोधन) अधिनियम 2023 पारित किया गया है ?
उत्तर—तमिलनाडु
- तमिलनाडु के “कंचम अंगूर को GI टैग मिला
- भारत का पहला हाइब्रिड रॉकेट चेंगलपट्ट (तमिलनाडु) में लांच किया गया है
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश में ‘जीतगढ़ी पर्व’ मनाया गया है ?
उत्तर—नेपाल
प्रश्न 9.सलोखा योजना किस राज्य से सम्वन्धित है ?
उत्तर—महाराष्ट्र
प्रश्न 10.हाल ही में भारत सरकार ने कहाँ 4G मोबाइल टावर राष्ट्र को समर्पित किये हैं ?
उत्तर—अरुणाचल प्रदेश
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में सियोल पुल का उद्घाटन किया
- अरुणाचल प्रदेश में ‘वालोंग मेले का आयोजन किया गया
प्रश्न 11.हाल ही में ISRO द्वारा TeLEOS-2 एवं LUMELITE 4 उपग्रह को लॉन्च किया गया यह उपग्रह किसे देश के है ?
उत्तर—सिंगापूर
- 22 अप्रैल को ISRO द्वारा सिंगापुर का पृथ्वी अवलोकन उपग्रह TELEOS-2 एवं LU -MELITE 4 उपग्रह को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) का उपयोग करके लांच किया
प्रश्न 12.हाल ही में कौन सबसे अधिक तालाबों और जलाशयों वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर—पश्चिम बंगाल
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पथश्री रास्ताश्री परियोजना का शुभारम्भ किया है
प्रश्न 13.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भारत का पहला हेवी लिफ्ट लॉजिस्टक ड्रोन लांच किया है ?
उत्तर—ओडिशा
- ओडिशा (भुवनेश्वर) जून 2023 में इंटरकांटिनेंटल फुटबॉल कप की मेजबानी करेगा
- ओडिशा सरकार द्वारा गंधमर्दन हिल रेंज को Biodiversity Heritage Site घोषित किया गया
- ओडिशा में 1300 साल पुराना बौद्ध स्पूत मिला
प्रश्न 14.हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी को US में डिप्टी अंडर सेक्रेटरी ऑफ़ डिफेंस नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—राधा अयंगर प्लंब
प्रश्न 15.हाल ही में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में सैन्य सलाहकार के रूप में नियक्त किया गया है ?
उत्तर—संदीप सिंह
टाटा इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा रणधीर ठाकुर को MD&CEO के रूप में नियुक्त किया गया
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में ज तरलोक सिंह चौहान को नियुक्त किया गया
मद्रास हाईकोर्ट के अतरिक्त न्यायधीश के रूप में ज. बहू देवानंद ने शपथ ली है
LIC ने चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर के रूप में रत्नाकर पटनायक को नियुक्त किया