दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
Current Affairs 2023 In Hindi 23 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 23 April करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में किसे राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—अरुण सिन्हा
- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में ज तरलोक सिंह चौहान को नियुक्त किया गया
प्रश्न 2.हाल ही में कौनसा बैंक डॉलर बांड के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाएगा ?
उत्तर—SBI
प्रश्न 3.हाल ही में ओलिवर डाउडेन को किस देश के उप प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है ?
उत्तर—UK
- मिगेल डियास कानेल को दूसरे कार्यकाल के लिए क्यूबा के राष्ट्रपति के रूम में चुना गया
- शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान UAE के नए उपराष्ट्रपति बने हैं
- हमजा यूसुफ स्कॉटलैंड के प्रथम मंत्री चुने गये हैं
- नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव चुने गये हैं
- शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल सवाह को कर्वत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया
- ‘बान थओंग’ वियतनाम के नए राष्ट्रपति बने हैं।
प्रश्न 4.प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार किसे मिला है ?
उत्तर—राज सुब्रमण्यम
प्रश्न 5.हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा ‘कोसकोटे’ का विमोचन किया है ?
उत्तर—जयदीप मुकर्जीया
प्रश्न 6.हाल में ‘युवा पोर्टल’ किसने लॉन्च किया है ?
उत्तर—डॉ. जितेंद्र सिंह
प्रश्न 7.हाल ही में अज्ञात शवों का DNA डेटाबेस रखने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
उत्तर—हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 8.हाल ही में किस राज्य में किसान संपर्क अभियान कार्यक्रम शुरू किया जाएगा ?
उत्तर—जम्मू कश्मीर
- मनोज सिन्हा ने जम्मू में ‘ट्यूलिप गार्डन’ का उद्घाटन किया
- एरेटर कम डांसिंग फाउंटेन’ का उद्घाटन श्रीनगर में किया गया
- एशिया की अब तक की सबसे लंबी साइकिल रेस श्री नगर में शुरू हुयी
प्रश्न 9.किस शहर में पूर्वोत्तर का पहला AIIMS स्थापित किया गया है ?
उत्तर—गुवाहाटी
प्रश्न 10.हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है ?
उत्तर—ऋषभ पंत
- Luxor के ब्रांड एम्बेसडर विराट कोहली बने हैं
- Viacom18 के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को नियुक्त किया गया
- जियोसिनेमा के ब्रांड एम्बेसडर सूर्यकुमार यादव बने हैं
- पेप्सी ने रणवीर सिंह को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है
प्रश्न 11.हाल ही में किसे जुजुत्सू इंटरनेशनल फेडरेशन की विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसे चुना गया है ?
उत्तर—सबकत मलिक
प्रश्न 12.हाल ही में सीमा विवाद सुलझाने के लिए असम ने किस राज्य के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर—अरुणाचल प्रदेश
- गृहमंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश (किवियु) में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम लांच किया
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में सियोल पुल का उद्घाटन किया
प्रश्न 13.हाल ही में किसके द्वारा लांच दुनियां के सबसे बड़े और शक्तिशाली राकेट ‘स्टारशिप की लांचिंग फेल हो गयी ?
उत्तर—SpaceX
प्रश्न 14.हुरुन का ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2023 में यूनिकॉर्न की संख्या के मामले में भारत का कौन सा स्थान है ?
उत्तर—तीसरा
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य सरकार ने खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए वन पंचायत वन प्लेग्राउंड’ परियोजना लांच की है ?
उत्तर—केरल