दोस्तों Study Doz में आपका स्वागकत करता हूँ। आपको Study Doz पर सभी प्रत्तियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित जैसे की SSC, BPSC, BSSC, BIHAR POLICE, BIHAR DAROGA, UP POLICE, UPSSC, UPPSC, BANKING, RAILWAY इत्यादि एकदिवसीय परीक्षा का CURRENT AFFAIRS 2023 In Hindi में मिल जायेगा।
दोस्तों जैसा की आप सब जानते हे की कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा Gk Current Affairs के बिना क्रैक करना कितना मुश्किल होता हैं। और यही पर ज्यादातर छात्र गलती करता है और Current Affairs को लास्ट के बचे कुछ दिनों में तयारी करते है जिसके कारण उन छात्रों को करंट अफेयर्स बोझ लगने लगता हे और इसी कारन बस वो परीक्षा क्रैक नहीं कर पाते हैं। तो इसीलिये दोस्तों हमे उन सभी विषयों के साथ – साथ हमे जीके करंट अफेयर्स की भी तैयारी करनी चाहिए।
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है आज का Current Affairs 2023 In Hindi 21 March करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 1.हाल ही में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहां पर ‘सागर परिक्रमा चरण IV’ का उद्घाटन किया ?
उत्तर—Karnataka
प्रश्न 2.हाल ही में धूम्रपान कानूनों के लिए किस राज्य को ‘स्वस्थ्य शहरों के लिए साझेदारी का पुरस्कार मिला ?
उत्तर—कर्नाटक
प्रश्न 3.हाल ही में किसने एशियाई अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में डबल क्राउन जीता ?
उत्तर—रिया सचदेवा
प्रश्न 4.हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई के प्रतिष्ठित ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार 2023′ के लिए किसे चुना गया ?
उत्तर—पॉम्बे जयश्री
प्रश्न 5.हाल ही में किसने ‘सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स’ जीता है ?
उत्तर—सर्जियो पेरेज
प्रश्न 6.हाल ही में पड़ोसी देश नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति कौन बने ?
उत्तर—राम सहाय प्रसाद यादव
प्रश्न 7.हाल ही में किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
उत्तर—बॉम्बे जयश्री
प्रश्न 8.हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेटर टिमपेन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर—ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 9.हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर—126th
प्रश्न 10.हाल ही में किसे कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया के CMD के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर—ललित कुमार गुप्ता
प्रश्न 11.हाल ही में पद्मा लक्ष्मी किस राज्य की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनी ?
उत्तर—हरिद्वार
प्रश्न 12.अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की घोषणा के अनुसार SAFF चैंपियनशिप 2023 की मेजबानी कौन करेगा ?
उत्तर—भारत / India
प्रश्न 13.हाल ही में दीपक बागला ने किस कंपनी के MD और CEO पद से इस्तीफा दिया ?
उत्तर—2इन्वेस्ट इंडिया
प्रश्न 14.हाल ही में जारी TIME मैगजीन की “दुनिया के सर्वोत्तम स्थान की सूची 2023” में किस भारतीय स्थान को शामिल किया गया है ?
उत्तर—Mayurbhanj and Ladakh
प्रश्न 15.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रोजगार पंजीकरण के लिए ‘झरतीयोजना पोर्टल’ लांच किया है ?
उत्तर—झारखंड